KRN Heat Exchanger and Refrigeration IPO: KRN हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों की दमदार प्रतिक्रिया मिल रही है। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही यह आईपीओ 24.09 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 26.48 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है जबकि ऑफर पर 1.09 करोड़ शेयर हैं। निवेशकों के पास इसमें 27 सितंबर तक निवेश का मौका रहेगा। निवेशक 209-220 रुपये के प्राइस बैंड में बोली लगा सकेंगे। 2017 में शुरू हुई कंपनी इस इश्यू से 341.95 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।
KRN Heat Exchanger IPO कितना हुआ सब्सक्राइब
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB)- 1.44 गुना
नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) – 53.88 गुना
रिटेल इनवेस्टर्स – 23.96 गुना
टोटल- 24.09 गुना
(25 Sep 2024 | 05:00:00 PM)
KRN Heat Exchanger IPO का GMP
ग्रे मार्केट में आज 25 सितंबर को इस आईपीओ की मजबूत डिमांड दिख रही है। यह पब्लिक इश्यू आज 239 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 459 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 108.64 फीसदी का शानदार मुनाफा होगा, जिसका मतलब है कि निवेशकों का पैसा सीधे डबल हो जाएगा।
IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल
IPO से हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल कंपनी के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी KRN HVAC Products Pvt Ltd की राजस्थान के नीमराना में नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाने में और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। KRN Heat Exchanger का वित्त वर्ष 2024 में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 390.69 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 313.54 करोड़ रुपये रहा। उधारी 59.69 करोड़ रुपये की थी।
KRN Heat Exchanger and Refrigeration का बिजनेस
राजस्थान में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के साथ केआरएन हीट एक्सचेंजर हीट वेंटिलेशन एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन इंडस्ट्री (HVAC&R) के लिए फिन और ट्यूब टाइप हीट एक्सचेंजर्स बनाती है। दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी अपने प्रोडक्ट्स की सप्लाई करती है, जिसमें कंडेनसर कॉइल, इवेपोरेटर यूनिट, इवेपोरेटर कॉइल, हेडर/कॉपर पार्ट्स, फ्लूइड और स्टीम कॉइल और शीट मेटल पार्ट्स शामिल हैं।
ये प्रोडक्ट्स डाइकिन एयरकंडिशनिंग इंडिया, श्नाइडर इलेक्ट्रिक आईटी बिजनेस इंडिया, किर्लोस्कर चिलर्स, ब्लू स्टार, क्लाइमेवेंटा क्लाइमेट टेक्नोलॉजीज और फ्रिगेल इंटेलिजेंट कूलिंग सिस्टम्स इंडिया जैसे कस्टमर्स को उपलब्ध कराए जाते हैं।
KRN Heat Exchanger and Refrigeration का फाइनेंशियल
पिछले वर्षों में KRN हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन का वित्तीय प्रदर्शन मजबूत रहा है। मार्च 2024 को समाप्त वर्ष में कंपनी का प्रॉफिट 20.9 फीसदी बढ़कर 39 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2024 के दौरान रेवेन्यू 24.6 फीसदी बढ़कर 308.3 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 247.5 करोड़ रुपये था।