Markets

मणप्पुरम फाइनेंस की माइक्रो फाइनेंस इकाई ने IPO लॉन्च करने का प्लान टाला

माइक्रोफाइनेंस इंडस्ट्री में चल रही मौजूदा समस्याओं का पहला शिकार आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस हो सकती है। कंपनी का सितंबर के आखिर तक IPO लॉन्च करने का प्लान था, लेकिन सूत्रों का कहना है कि बाजार में माहौल ठीक नहीं रहने के कारण प्रमोटर मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) इसे टाल सकती है। आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस में मणप्पुरम फाइनेंस की हिस्सेदारी 98 पर्सेंट से भी ज्यादा है।

मामले से वाकिफ एक सूत्र ने बताया, ‘ कुछ हफ्ते पहले IPO के लिए रोडशो हो रहे थे। इन रोडशो पर अब विराम लग गया है। कंपनी की लिस्टिंग को लेकर जमीन पर कोई काम नहीं हो रहा है।’ इस फिस्कल ईयर की शुरुआत से ही माइक्रोफाइनेंस इंडस्ट्री में मुश्किल बढ़ रही है और ज्यादातर लेंडर्स के लिए कर्ज वसूली को लेकर मुश्किलें बढ़ गई हैं। फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड ने हाल में अपने प्रोविजनिंग अनुमानों को 348 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 550 करोड़ रुपये कर दिया है, जो एसेट क्वॉलिटी को लेकर दबाव बढ़ने का संकेत है।

इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस घटनाक्रम से माइक्रोफाइनेंस इंडस्ट्री के आउटलुक के लिए निवेशकों का उत्साह ठंडा पड़ गया है। मामले से वाकिफ एक बैंकर ने बताया, ‘इस वजह से वैल्यूएशन को लेकर आशीर्वाद के प्रमोटर्स की उम्मीदों और बाजार के ऑफर में काफी अंतर नजर आता है। इस अंतर की वजह से IPO को टाल दिया गया है।’

इस सिलसिले में मणप्पुरम फाइनेंस को भेजी गई ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला। फोन पर संपर्क किए जाने पर मणप्पुरम फाइनेंस के एमडी और सीईओ वीपी नंदकुमार ने बताया कि आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस के लिए IPO प्लान टाल दिया गया है। उन्होंने लिस्टिंग के लिए नई समयसीमा को लेकर कुछ नहीं बताया। आशीर्वाद ने अक्टूबर 2023 में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स फाइल किया था और सेबी ने 30 अप्रैल 2024 को इसकी मंजूरी दी थी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top