Swiggy vs Zomato: फूड और ग्रोसरी डिलीवरी करने वाली कंपनी Swiggy को आखिरकार अपना IPO लाने के लिए बाजार नियामक SEBI से मंजूरी मिल गई है. काफी वक्त से कंपनी इसपर काम कर रही थी और मंगलवार को ऐसी खबरें आईं कि स्विगी ने प्री-फाइलिंग रूट के जरिए पेपर डाले थे, इसके बाद सेबी की ओर से इसके कॉन्फिडेंशियल आईपीओ को मंजूरी दे दी गई. स्विगी ने गोपनीय ‘प्री-फाइलिंग रूट’ के जरिये 30 अप्रैल को दस्तावेज दाखिल किए थे. फिलहाल कंपनी की ओर से इसपर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
सूत्रों ने बताया कि गोपनीय फाइलिंग प्रक्रिया के तहत भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी के बाद स्विगी दो अद्यतन ‘ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस’ (दस्तावेज) जमा करेगी. एक नियामक की प्रतिक्रिया से संबंधित और दूसरा 21 दिन में सार्वजनिक टिप्पणियां हासिल करने से जुड़ा होगा. उन्होंने बताया कि उसके बाद ही अंतिम दस्तावेज दाखिल किया जाएगा और कंपनी आईपीओ के लिए रोड शो शुरू कर पाएगी.
लेकिन इसके पहले ऐसे सवाल उठ रहे हैं कि बाजार में पहले से लिस्टेड कॉम्पटिटर Zomato के सामने Swiggy कहां खड़ी है, इससे ये अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि इस आईपीओ को कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा और आगे बाजार में इसकी क्या स्थिति बन सकती है.
Zomato Vs Swiggy, कौन है बेहतर?
ये जानना जरूरी है कि फ़ूड डिलीवरी, Dineout, Quick Commerce के अलावा zomato और Swiggy के पास और भी कारोबार हैं. जैसे कि Swiggy के पास Swiggy Genie का कारोबार है तो Zomato के पास Hyperpure और Ticketing कारोबार है. इसके अलावा,
– Swiggy का वैल्युएशन 55,000 करोड़ है, लेकिन 2350 करोड़ का घाटा भी है
– Zomato का वैल्युएशन 5 गुना ज्यादा 2.5 लाख करोड़ है लेकिन 350 करोड़ का मुनाफा भी है
– Swiggy से भी बड़े लोगों को बड़ी उम्मीदें
– हाई प्रोफाइल निवेशकों ने लगाया है पैसा
– Zomato का मार्केट शेयर 55%, Swiggy का मार्केट शेयर 45%
– Zomato की आय करीब 12,114 Cr, Swiggy की आय 11,247 Cr
– अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, करन जौहर, राहुल द्रविड़, जहीर खान ने भी निवेश किया
Particulars Zomato Swiggy (E)
प्रति शेयर वैल्यू 285 345-380
वैल्यूएशन (Cr) 2.57 Lakh 51,750-57,000
FY24 Financial Comparison-
Particulars Zomato Swiggy FYI
Revenue 12,114 Cr 11,247 Cr +7.7%
PAT/Loss 351 Cr -2350 Cr
QC Revenue 2,301 Cr 1100 Cr 2.1x
Quick Commerce MTU 51 Lakh 42 Lakh 54%
FD GOV 32,224 Cr 24,700 Cr 30.5%
QC GOV 12,469 Cr 8,100 Cr 54%
मार्किट शेयर: रिपोर्ट्स
Particulars Zomato Swiggy
Food Delivery 55% 45%
Quick Commerce 45% 32%