Market today : बैंक निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में कंसोलिडेशन का मूड नजर आ रहा है। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों छोटी रेंज में कारोबार कर रहे हैं। मिडकैप शेयरों में आज थोड़ी मुनाफावसूली आई है। मेटल शेयरों में आज लगातार चौथे दिन अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब एक फीसदी चढ़ा है। NALCO 4 फीसदी उछाल के साथ वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल है। साथ ही वेदांता, हिंडाल्को और NMDC भी 2-3 फीसदी ऊपर हैं। वहीं सरकारी बैंक, FMCG और रियल्टी में थोड़ी कमजोरी आई है। ऐसे में आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि आज निफ्टी और बैंक निफ्टी में कैसे होगी कमाई।
मेहता इक्विटीज के तकनीकी विश्लेषक रियांक अरोड़ा की राय
निफ्टी पर रियांक की राय
रियांक का कहना है कि निफ्टी को 25,900 पर तत्काल सपोर्ट है, जबकि 25,800 पर अगला बड़ा सपोर्ट है। ऊपर की ओर रजिस्टेंस 26,000 पर है। इसके बाद अगली बाधा 26,200 पर है। सूचकांक में तेजी के संकेत कायम हैं। ट्रेडर्स को 26,000 और 26,200 की संभावित तेजी के लिए 25,900 के स्तर के निकट पुलबैक पर खरीदारी करने की सलाह दी जाती है। नीचे की ओर जोखिम से निपटने लिए 25,800 पर सख्त स्टॉप-लॉस की सिफारिश होगी।
बैंक निफ्टी पर रियांक की राय
रियांक का कहना है कि बैंक निफ्टी को 53,750 पर तत्काल सपोर्ट और 53,500 पर अगला बड़ा सपोर्ट है। ऊपर की ओर इसके लिए 54,200 पर पहला और 54,500 पर अगला रजिस्टेंस है। बाजार ओवपऑल ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है।
रजिस्टेंस : 54,200, 54,500
सपोर्ट : 53,750-53,500
रणनीति: रियांक की ट्रेडर्स को सलाह है कि वे 53,900 के निकट पुलबैक पर बैंक निफ्टी खरीदें, तथा 54,200 और 54,500 के लक्ष्य रखें। 53,750 पर सख्त स्टॉप-लॉस रखें।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।