कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट कंपनी केबीसी ग्लोबल ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी केबीसी इंटरनेशनल के माध्यम से लाइबेरिया स्पेशल इकोनॉमिक जोन अथॉरिटी के साथ एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत 12.5 मिलियन डॉलर (लगभग ₹105 करोड़) की लागत से रेसिडेंशियल बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स, लो-कॉस्ट हाउसिंग और एक कमर्शियल स्पेस का कंस्ट्रक्शन किया जाना है। इस बीच आज 25 सितंबर को कंपनी के शेयर 1.96 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।
इस प्रोजेक्ट के 2025 की दूसरी तिमाही में शुरू होने और तीन साल के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। लाइबेरिया स्पेशल इकोनॉमिक जोन अथॉरिटी लाइबेरिया सरकार द्वारा स्थापित एक एंटिटी है। जून में चाइना रेलवे कंस्ट्रक्शन ग्रुप के एक भाग CRJE (ईस्ट अफ्रीका) से सॉफ्ट इंफ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट में $20 मिलियन (₹168 करोड़) के सिविल इंजीनियरिंग सबकॉन्ट्रैक्ट के बाद KBC ग्लोबल को यह दूसरा अंतर्राष्ट्रीय ऑर्डर मिला है।
कंपनी के बोर्ड ने ग्लोबल बिजनेस डेवलपमेंट का नेतृत्व करने के लिए मुथुसुब्रमण्यम हरिहरन को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और CEO नियुक्त किया है। कंपनी ने संशोधित शर्तों के अनुसार 60 फॉरेन करेंसी कनवर्टिबल बॉन्ड्स को इक्विटी शेयरों में बदलने को भी मंजूरी दे दी है। कंपनी का मार्केट कैप 332.65 करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 2.77 रुपये और 52-वीक लो 1.57 रुपये है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 15 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 11 फीसदी का रिटर्न दिया है।
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)