Uncategorized

₹400 पार जाएगा पावर कंपनी का यह शेयर! खरीदने की लूट, LIC के पास 21 करोड़ शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

 

Power Grid shares: पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के शेयर बुधवार को लगभग 5% की बढ़त के साथ ₹366.25 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे। यह इसका 52 वीक का हाई प्राइस रहा। पावर मंत्रालय ने केंद्रीय और राज्य ट्रांसमिशन सिस्टम के लिए राष्ट्रीय विद्युत योजना (एनईपी) 2023-2032 को फाइनल रूप दिया है। नेशनल इलेक्ट्रिसिटी स्कीम की कुल लागत 9.15 लाख करोड़ रुपये है। इस योजना का उद्देश्य बढ़ती एनर्जी डिमांड को पूरा करना है। बता दें कि कंपनी में एलआईसी की भी बड़ी हिस्सेदारी है। एलआईसी के पास पावर ग्रिड के 21,40,66,996 शेयर यानी 2.30 पर्सेंट स्टेक है।

ब्रोकरेज की राय

घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने पावर कंपनी के शेयर पर ‘बाय’ रेटिंग के साथ स्टॉक पर कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज फर्म इस शेयर पर 425 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। वहीं, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स नेशनल इलेक्ट्रिसिटी स्कीम को परिसंपत्ति डेवलपर्स खासकर पावर ग्रिड के लिए पॉजिटिव मानती है। जीएस ने ₹370 प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर ‘बाय’ रेटिंग बनाए रखी है। गोल्डमैन सैक्स को उम्मीद है कि पावर ग्रिड $500 बिलियन से अधिक का सबसे बड़ा लाभार्थी होगा। ब्रोकरेज ने कहा कि भारत का सबसे बड़ा ट्रांसमिशन एसेट डेवलपर बड़ी बैलेंस शीट के साथ ग्रिड कैपेक्स सुपरसाइकिल पर खेल रहा है

कंपनी के शेयर

राज्य संचालित पावर ग्रिड के शेयर आज 366.20 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गए। पावर ग्रिड का मार्केट कैप ₹3.38 लाख करोड़ हो गया। शेयरों ने सितंबर 2020 में अपनी ऊपर की ओर बढ़ना शुरू किया और बिना किसी महत्वपूर्ण पुलबैक के लगातार चढ़ना जारी रखा है। इस अवधि में स्टॉक 91.40 रुपये से बढ़कर वर्तमान ट्रेडिंग प्राइस पर पहुंच गया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top