Share Market Today: आखिरी घंटे में आई जोरदार तेजी से सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार 25 सितंबर को नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। सेंसेक्स में 256 अंकों की तेजी आई। वहीं निफ्टी पहली बार 26,000 के पार बंद हुआ। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के लिए आज का कारोबारी दिन अच्छा नहीं रहा। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स 0.53 और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.35 फीसदी गिरकर बंद हुए। इसके चलते निवेशकों को दिन भर में करीब 83,000 करोड़ का घाटा हुआ। यूटिलिटी, बैंकिंग, पावर और रियल्टी शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। दूसरी ओर आईटी, FMCG और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में बिकवाली रही।
कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 255.83 अंक या 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 85,169.87 के स्तर पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स 85,247.42 के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 63.75 अंक या 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 26,004.15 के स्तर पर बंद हुआ। इसने भी दिन के कारोबार में 26,032.80 का नया उच्चतम स्तर छुआ।
निवेशकों के ₹83,000 करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 25 सितंबर को घटकर 475.24 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 24 सितंबर को 476.07 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 83,000 करोड़ रुपये कम हुआ है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 83,000 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर आज हरे निशान में हुए। इसमें पावर ग्रिड (Power Grid) के शेयरों में 3.91 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद एक्सिस बैंक (Axis Bank), एनटीपीसी (NTPC), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयर 0.91 फीसदी से लेकर 2.18 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर
वहीं सेंसेक्स के बाकी 10 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) का शेयर 2.21 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं टाटा मोटर्स (Tata Motors), टाइटन (Titan), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों में 0.68 फीसदी से 1.39% तक की गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
2,252 शेयरों में रही गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,065 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,700 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,252 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 113 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 267 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 38 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।