IPO

Arkade Developer IPO: 23 सितंबर को लिस्टिंग पर कितना होगा मुनाफा? लेटेस्ट GMP और एक्सपर्ट्स की राय

Arkade Developer IPO Listing: अर्केड डेवलपर्स के आईपीओ को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है। सब्सक्रिप्शन के बाद अब कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 24 सितंबर को होने वाली है। यह आईपीओ 16-19 सितंबर के दौरान कुल 106.40 गुना सब्सक्राइब हुआ है। आईपीओ का इश्यू साइज 410 करोड़ रुपये है और रियल्टी फर्म ने एंकर निवेशकों से 122.40 करोड़ रुपये पहले ही जुटा लिए हैं। लिस्टिंग से एक दिन पहले ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का क्रेज बरकरार दिख रहा है। आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स की लिस्टिंग पर क्या है राय।

Arkade Developers की लिस्टिंग पर एक्सपर्ट्स की राय

स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड की वेल्थ हेड शिवानी न्याती ने कहा कि आईपीओ का वैल्यूएशन कंपटीटिव और फेयर लगता है, जिसके चलते निवेशकों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई। उन्होंने कहा, “कंपनी के मजबूत फंडामेंटल, स्ट्रेटेजिक फोकस और निवेशकों की मजबूत प्रतिक्रिया को देखते हुए अर्केड डेवलपर्स एक सफल लिस्टिंग और संभावित लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए अच्छी स्थिति में है।”

 

स्टॉक्सबॉक्स के रिसर्च एनालिस्ट सागर शेट्टी ने कहा कि कंपनी 24 सितंबर 2024 को स्टॉक एक्सचेंजों पर एक मजबूत शुरुआत करने के लिए तैयार है, जिसमें अपर प्राइस बैंड से लगभग 66 फीसदी अधिक प्रीमियम की उम्मीद है।

Arkade Developers का लेटेस्ट GMP

Arkade Developers के शेयरों की डिमांड ग्रे मार्केट में लिस्टिंग से एक दिन पहले तक भी बनी हुई है। आज 23 सितंबर को यह आईपीओ अनलिस्टेड मार्केट में 63 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 191 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 49.22 फीसदी का तगड़ा मुनाफा होगा। हालांकि, ध्यान रहे कि ग्रे मार्केट महज संकेत है और इसकी स्थिति लगातार बदलती रहती है।

Arkade Developer कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

इस आईपीओ के माध्यम से जुटाए गए फंड को मौजूदा और आगामी रियल एस्टेट वेंचर्स के डेवलपमेंट में लगाया जाएगा। इसके आलावा, कंपनी भविष्य के प्रोजेक्ट्स के अधिग्रहण और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का इस्तेमाल करेगी। इस आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड और इश्यू के लिए रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज है।

Arkade Developer के बारे में

अर्केड डेवलपर्स लिमिटेड एक उभरती हुई रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी है जिसकी मुंबई में मजबूत पकड़ है। 31 जुलाई 2023 तक फर्म ने 1.80 मिलियन वर्ग फीट रेसिडेंशियल स्पेस डेवलप किया है। 2017 से लेकर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही तक अर्केड ने मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) में 1040 रेसिडेंशियल यूनिट लॉन्च कीं और उनमें से 792 बेचीं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,349.90  0.72%  
NIFTY BANK 
₹ 50,372.90  0.50%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 77,155.79  0.54%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,223.00  1.50%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,741.20  0.06%  
CIPLA LTD 
₹ 1,465.50  0.41%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 773.85  1.19%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 780.75  2.77%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,465.65  1.97%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,525.15  0.02%  
WIPRO LTD 
₹ 557.15  0.86%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,250.55  0.12%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 140.22  0.54%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 648.05  1.26%