मल्टीबैगर स्टॉक सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। स्मॉलकैप कंपनी सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयर मंगलवार को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 191.99 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचे हैं। सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयरों में यह तेज उछाल प्रेफरेंशियल शेयर इश्यू के जरिए फंड जुटाने से जुड़े ऐलान के बाद आया है। सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयर पिछले 3 साल में 9000 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं।
9300% से ज्यादा उछल गए सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयर
सर्वोटेक पावर सिस्टम्स (Servotech Power Systems) के शेयर पिछले 3 साल में 9311 पर्सेंट उछल गए हैं। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 22 अक्टूबर 2021 को 2.04 रुपये पर थे। सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयर 24 सितंबर 2024 को 191.99 रुपये पर बंद हुए हैं। सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयर पिछले 2 साल में 1095 पर्सेंट चढ़ गए हैं। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 23 सितंबर 2022 को 16.06 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 24 सितंबर 2024 को 191 रुपये के ऊपर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 191.99 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 69.50 रुपये है।
एक साल में शेयरों में आई 147% की तेजी
सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयरों में पिछले एक साल में 147 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 25 सितंबर 2023 को 77.45 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 24 सितंबर 2024 को 191.99 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 6 महीने में ही कंपनी के शेयरों ने निवेशकों का पैसा दोगुना से ज्यादा कर दिया है। सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयरों में पिछले 6 महीने में 135 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 26 मार्च 2024 को 81.55 रुपये पर थे, जो कि 24 सितंबर 2024 को 191.99 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले एक महीने में सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयरों में 43 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है।