हाल में शेयर बाजार में उतरी कंपनी पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के शेयरों में धुआंधार तेजी आई है। पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के शेयर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 10 पर्सेंट की तेजी के साथ 806.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी नए स्टोर्स खोलने से जुड़ी योजना की घोषणा के बाद आई है। पीएन गाडगिल ज्वैलर्स इस नवरात्रि फेस्टिवल के दौरान 9 स्टोर्स खोलेगी। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 843.80 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 681.35 रुपये है।
480 रुपये में आया IPO, 5 दिन में 800 के पार शेयर
पीएन गाडगिल ज्वैलर्स (PN Gadgil Jewellers) के आईपीओ में शेयर का दाम 480 रुपये था। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 10 सितंबर 2024 को खुला था और यह 12 सितंबर तक ओपन रहा। कंपनी के शेयर 17 सितंबर 2024 को बीएसई में 834 रुपये पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग वाले दिन कंपनी के शेयर 792.80 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयर 23 सितंबर 2024 को 806.45 रुपये पर बंद हुए हैं। पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 1100 करोड़ रुपये तक था
कंपनी के आईपीओ पर लगा 59 गुना से ज्यादा दांव
पीएन गाडगिल ज्वैलर्स (PN Gadgil Jewellers) का आईपीओ टोटल 59.41 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 16.58 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 56.08 गुना दांव लगा। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटेगरी में 136.85 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 31 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को आईपीओ की एक लॉट के लिए 14880 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा।