Multibagger Stock: ज्वैलरी कंपनी मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयर सोमवार को 8 पर्सेंट से अधिक चढ़कर 312.65 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने दिन के कारोबार के दौरान 316 रुपये के स्तर को छुआ और 52 हफ्ते का नया हाई बनाया। मोतीसंस ज्वैलर्स अब अपने शेयरों का बंटवारा करने जा रही है। कंपनी के शेयरों में पिछले 9 महीने में 450 पर्सेंट से अधिक का उछाल आ गया है। मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 87.10 रुपये है।
10 टुकड़ों में अपने शेयर बांट रही है कंपनी
मोतीसंस ज्वैलर्स (Motisons Jewellers) 1:10 के रेशियो में अपने शेयरों का बंटवारा कर रही है। यानी, कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांट रही है। ज्वैलरी कंपनी पहली बार अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) कर रही है। कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट शनिवार 9 नवंबर 2024 फिक्स की है। मोतीसंस ज्वैलर्स ने जयपुर में एक शोरूम के साथ 1997 में अपने ज्वैलरी बिजनेस की शुरुआत की थी। बाद में मोतीसंस ब्रांड के तहत कंपनी का नेटवर्क 4 शोरूम्स तक फैल गया।
9 महीने पहले 55 रुपये के दाम पर आया था IPO
मोतीसंस ज्वैलर्स के आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 55 रुपये था। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 18 दिसंबर 2023 को खुला था और यह 20 दिसंबर तक ओपन रहा। कंपनी के शेयर 26 दिसंबर 2023 को बीएसई में 103.90 रुपये पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद से ही कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। 55 रुपये से इश्यू प्राइस के मुकाबले मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयर 450 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं।
173 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का आईपीओ
मोतीसंस ज्वैलर्स का आईपीओ टोटल 173.23 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 135.60 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 311.99 गुना दांव लगा, जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 135.01 गुना सब्सक्राइब हुआ।