GR Infraprojects के शेयरों की कीमतों में आज 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह नागपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट से काम मिलना है। कंपनी इस प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई है।
903 करोड़ रुपये का मिला है काम
इस प्रोजेक्ट की कीमत 903.50 करोड़ रुपये की है। कंपनी को कुल 17.624 किलोमीटर का काम करना है। जिसमें 1.14 किलोमीटर का अंडरपास भी शामिल है। बता दें, कंपनी को यह काम महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड से मिला है। यह नागपुर मेट्रो के दूसरे चरण के विस्तार से जुड़ा काम है। प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 30 महीने का समय मिला है।
GR Infraprojects ने हाल ही में अपनी सब्सिडियरी कंपनी G R Aligarh Kanpur Highway Private Limited (GAKHPL) को Bharat Highways InvIT को बेच दिया है। कंपनी को इस डील से 98.60 करोड़ रुपये मिला है। बता दें, GAKHPL, जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स की कमाई में 1.99 प्रतिशत का योगदान देता है।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?
पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 37 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। 6 महीने में स्टॉक का भाव 30.10 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी का 52 वीक हाई 1,859.95 रुपये और 52 वीक लो लेवल 1,025 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 16,449.70 रुपये का है।
कंपनी ने शेयर बाजार में अपना डेब्यू 105 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ जुलाई 2021 में किया था। हालांकि, तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।
जून तिमाही में कंपनी का कुल रेवन्यू 1896.54 करोड़ रुपये रहा है। जबकि मार्च तिमाही में यह 2255.35 करोड़ रुपये का था। तिमाही दर तिमाही के आधार पर कंपनी के रेवन्यू में गिरावट देखने को मिली है। बता दें, अप्रैल से जून तक कंपनी का कुल प्रॉफिट 151.96 करोड़ रुपये रहा था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)