आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड, नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड और वेस्टर्न कैरियर्स लिमिटेड के शेयर आज (24 सितंबर) स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो गए हैं। आर्केड डेवलपर्स का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ₹175.90 पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस ₹128 से 37.42% ज्यादा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर ₹175 पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस से 36.72% ज्यादा है।
वहीं, नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का शेयर BSE पर ₹351 पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस ₹263 से 33.46% ज्यादा है। NSE पर ये शेयर ₹350 पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस से 33.07% ज्यादा है। जबकि, वेस्टर्न कैरियर्स लिमिटेड का शेयर फ्लैट लिस्ट हुआ। BSE पर वेस्टर्न कैरियर्स का शेयर ₹170 और NSE पर शेयर ₹171 पर लिस्ट हुआ। स्टॉक का इश्यू प्राइस 172 था।
16 से 19 सितंबर तक ओपन थे आर्केड डेवलपर्स और नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के IPO
आर्केड डेवलपर्स और नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 16 से 19 सितंबर तक ओपन थे। आर्केड डेवलपर्स का IPO टोटल 113.49 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 53.78 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 172.60 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 172.22 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
जबकि, नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का IPO टोटल 117.19 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 32.01 गुना, QIB में 242.73 गुना और NII कैटगरी में 147.58 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, वेस्टर्न कैरियर्स लिमिटेड का IPO 13 सितंबर से 19 तक ओपन था। यह इश्यू टोटल 31.69 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 26.92 गुना, QIB में 28.81 गुना और NII कैटगरी में 46.68 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
1.आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड : इश्यू ₹410 करोड़ का था
आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड का ये इश्यू टोटल ₹410 करोड़ का था। इसके लिए कंपनी पूरे ₹410 करोड़ के 32,031,250 फ्रेश शेयर इश्यू किए। कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए एक भी शेयर नहीं बेचे।
मैक्सिमम 1540 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते थे रिटेल निवेशक
आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹121-₹128 तय किया था। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 110 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते थे। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹128 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते, तो इसके लिए ₹14,080 इन्वेस्ट करने होते।
वहीं, मैक्सिमम 14 लॉट यानी 1540 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते थे। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹197,120 इन्वेस्ट करने होते।
रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी है आर्केड डेवलपर्स
आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड एक रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी है, जो मुख्य रूप से महाराष्ट्र में सॉफेस्टिकेटेड लाइफस्टाइल रेसिडेंशियल डेवलपमेंट करती है। 31 जुलाई 2023 तक कंपनी ने 18 लाख वर्ग फुट से ज्यादा के घर बनाए हैं। इसमें वो प्रोजेक्ट भी शामिल हैं, जो उन्होंने दूसरे कंपनियों के साथ मिलकर बनाए हैं। 2017 से लेकर 2023 की पहली तिमाही तक कंपनी ने मुंबई और आसपास के इलाकों में 1040 से ज्यादा घर लॉन्च किए और 792 घर बेचे हैं।
2. नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड : इश्यू ₹777 करोड़ का था
नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का ये इश्यू टोटल ₹777 करोड़ का था। इसके लिए कंपनी ₹500 करोड़ के 19,011,407 फ्रेश शेयर इश्यू किए। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹277 करोड़ के 10,532,320 शेयर बेचे।
मैक्सिमम 741 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते थे रिटेल निवेशक
नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹249-₹263 तय किया था। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 57 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते थे। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹128 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते, तो इसके लिए ₹14,991 इन्वेस्ट करने होते।
वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 741 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते थे। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹194,883 इन्वेस्ट करने होते।
3. वेस्टर्न कैरियर्स लिमिटेड : इश्यू ₹492.88 करोड़ का था
वेस्टर्न कैरियर्स का ये इश्यू टोटल ₹492.88 करोड़ का था। इसके लिए कंपनी ₹400 करोड़ के 23,255,813 फ्रेश शेयर इश्यू किए। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹92.88 करोड़ के 5,400,000 शेयर बेचे।
मैक्सिमम 1131 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते थे रिटेल निवेशक
वेस्टर्न कैरियर्स लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड₹163-₹172 तय किया था। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 87 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते थे। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹172 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,964 इन्वेस्ट करने होते।
वहीं, मैक्सिमम 14 लॉट यानी 1131 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते थे। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹194,532 इन्वेस्ट करने होते।
2011 में हुई थी वेस्टर्न कैरियर्स की स्थापना
वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड लिमिटेड की स्थापना 2011 में हुई थी। कंपनी एक मल्टी-मॉडल, रेल-फोकस्ड 4PL एसेट-लाइट लॉजिस्टिक्स कंपनी है। कंपनी रोड, रेल, वाटर और एयर ट्रांस्पोर्ट तथा वैल्यू ऐडेड सर्विसेज की रेंज के साथ-साथ मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है।
कंपनी का हेडक्वार्टर कोलकाता में है। कंपनी मेटल, फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) फार्मास्यूटिकल्स, केमिकल, इंजीनियरिंग, ऑयल और गैस के साथ रिटेल सेक्टर्स में अपनी सर्विसेज देता है।
टाटा स्टील लिमिटेड, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड, JSW स्टील, कोटेड प्रोडक्ट्स लिमिटेड, भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड, वेदांता लिमिटेड और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड इसके क्लाएंट्स हैं।
IPO क्या होता है?
जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।