Reliance Home Finance share price: अनिल अंबानी की कंपनी के शेयरों में एक बार फिर तूफानी तेजी देखी जा रही है। रिलायंस समूह की हाउसिंग फाइनेंस से जुड़ी कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के शेयर में तेजी का सिलसिला जारी है। बीते शुक्रवार कंपनी के शेयर 5% तक चढ़कर 4.36 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। बता दें कि अनिल अंबानी लगातार अपने कर्ज को कम रहे हैं और फंड जुटाने पर फोकस कर रहे हैं। इसका असर शेयरों पर नजर आ रहा है। इधर, रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड ने मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव किया है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया है कि कंपनी के बोर्ड में एक गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में संजय पी शिंदे को नियुक्त किया है।
कभी 107 रुपये थी कीमत
रिलायंस होम फाइनेंस के शेयर पिछले पांच दिन में 15% तक चढ़ गए हैं। छह महीने में यह शेयर 45% तक चढ़ा है। सालभर में इस शेयर में 140% तक की तेजी आई है। सालभर पहले इस शेयर की कीमत 1 रुपये थी। वहीं, लंबी अवधि में इसने तगड़ा नुकसान कराया है। बता दें कि 22 सितंबर 2017 को इस शेयर की कीमत 107 रुपये थी। यानी इस दौरान इसमें करीबन 96% तक की बड़ी गिरावट आई है। रिलायंस होम फाइनेंस शेयर के 9 जनवरी 2024 को 6.22 रुपये के 52 वीक हाई को टच किया है। वहीं, 17 अगस्त 2023 को शेयर 1.61 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल
रिलायंस होम फाइनेंस में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 99.26 फीसदी की है। वहीं, प्रमोटर रहे अनिल अंबानी फैमिली की हिस्सेदारी 0.74 फीसदी की है। पब्लिक शेयरहोल्डर्स में भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (LIC) की बड़ी हिस्सेदारी है। एलआईसी के पास रिलायंस कंपनी के 74,86,599 शेयर हैं। यह करीब 1.54 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।