Uncategorized

बाजार बंद होने के बाद महारत्न Power PSU पर आई खबर, कंपनी ने जीती बड़ी बोली, सालभर में मिला 70% रिटर्न

 

Maharatna Power PSU: बाजार बंद होने के बाद महारत्न पावर पीएसयू पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (POWER GRID CORPORATION OF INDIA) पर बड़ी खबर आई है. पावर ग्रिड ने शेयर बाजार को बताया कि वह गुजरात में खावड़ा रिन्युअल एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए इंटरस्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम लगाने के लिए टैरिफ-आधारित प्रतिस्पर्धी बोली के तहत सफल बोलीदाता के रूप में उभरी है. सोमवार (23 सितंबर) को शेयर हल्की गिरावट के साथ 341.05 के स्तर पर बंद हुआ है. एक साल में शेयर का रिटर्न 70% से ज्यादा है.

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, Power Grid को बिल्ड, ओन, ऑपरेट और ट्रांसफर (BOOT) आधार पर सिस्टम के लिए 23 सितंबर 2024 लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) मिला है. इस प्रोजेक्ट में खावड़ा पूलिंग स्टेशन 1 और खावड़ा पूलिंग स्टेशन 3 पर स्टेटिक सिंक्रोनस कम्पेसाटर (STATCOM) इंस्टॉलेशन शामिल है.

Power Grid Share History: 2 साल में 125% रिटर्न

महारत्न पावर पीएसयू (Maharatna Power PSU) स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो पिछले एक साल में शेयर में 70% से ज्यादा का उछाल आ चुका है. जबकि इस साल शेयर अब तक 43 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. पिछले 2 साल में शेयर 125 फीसदी बढ़ा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 362.30 रुपये है, जो इसने 1 अगस्त 20024 को बनाया है. 52 वीक लो 193.80 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 3,17,197.09 करोड़ रुपये है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top