Reliance Power share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर लिमिटेड के शेयर पिछले दिनों लगातार फोकस में थे। कंपनी के शेयरों में बंपर तेजी देखी गई थी। रिलायंस पावर लिमिटेड के शेयर में बीते शुक्रवार को 5% का अपर सर्किट लगा था और यह शेयर 36.34 रुपये पर पहुंच गया था। पिछले पांच दिन में यह शेयर 20% तक चढ़ गया है। इस दौरान इसकी कीमत 30 रुपये से वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। शेयरों में इस तेजी के पीछे कई प्रमुख वजह हैं। दरअसल, कंपनी कर्ज मुक्त हो गई है।
कल है अहम बैठक
रिलायंस पावर लिमिटेड ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी के बोर्ड मेंबर की बैठक 23/09/2024 को तय किया गया है। इसमें अन्य बातों के अलावा घरेलू और वैश्विक बाजारों से दीर्घकालिक संसाधन जुटाने पर विचार और मंजूरी दी जाएगी। एंजेल वन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष-अनुसंधान अमर सिंह ने बिजनेस टुडे से बातचीत में कहा है कि कंपनी के शेयर में वर्तमान में बहुत सारे पॉजिटिव मूवमेंट हैं और बाजार भी पॉजिटिव चल रहा है, ऐसे में शेयर रिकवरी की ओर है और यह 40 से 50 तक पहुंच सकता है। हालांकि, उन्होंने इसे रिस्की भी बताया है। बता दें कि कंपनी में एलआईसी की भी बड़ी हिस्सेदारी है। एलआईसी की इस कंपनी में 2.56 पर्सेंट स्टेक है, यह 10,27,58,930 शेयर के बराबर है।
कंपनी ने क्या कहा?
रिलायंस पावर लिमिटेड ने हाल ही में कहा कि उसने अपनी सब्सिडियरी यूनिट विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर के लिए गारंटर से जुड़ी 3,872 करोड़ रुपये की देनदारियों को पूरा कर लिया है। रिलायंस पावर ने बीते बुधवार को शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी। वहीं, दूसरी तरफ कंपनी को लगातार ऑर्डर भी मिल रहे हैं। बीते सोमवार को रिलायंस पावर को नीलामी के जरिये 500 मेगावाट का बैटरी भंडारण ऑर्डर मिला है। इस नीलामी का आयोजन सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) ने किया था। यह नीलामी 11 सितंबर, 2024 को हुई थी। यह सेकी की देश में ऊर्जा भंडारण क्षमता बढ़ाने की पहल का हिस्सा है।