Stock Market News: जिन डिफेंस कंपनियों (Defence Stocks) ने शेयर बाजार में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है उसमें कोचिन शिपयार्ड (Cochin Shipyard Ltd) एक है। कंपनी अब निवेशकों को डिविडेंड देने जा रही है। इस डिविडेंड के लिए घोषित रिकॉर्ड डेट कल यानी सोमवार को है। बता दें, पिछले हफ्ते आखिरी कारोबारी दिन को कोचिन शिपयार्ड के शेयरों में अपर सर्किट लगा था। जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों का भाव 10 प्रतिशत बढ़ गया।
कल है रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि एक शेयर पर 2.25 रुपये का डिविडेंड एक शेयर पर दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 23 सितंबर की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। जोकि कल है। बता दें, कोचिन शिपयार्ज 16वीं बार डिविडेंड देने जा रहा है
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन शानदार
शुक्रवार को इस डिफेंस स्टॉक में 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया था। जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 10 प्रतिशत की उछाल के बाद 1846.55 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। लम्बे समय के बाद कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा था।
पिछले एक महीने से शेयर बाजार में जूझ रहे इस डिफेंस स्टॉक ने बीते एक के दौरान निवेशकों को 255 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 100 प्रतिशत से अधिक का लाभ मिल चुका है। बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 2,977.10 रुपये और 52 वीक लो लेवल 435.75 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 48,579.18 करोड़ रुपये का है।
इसी साल जनवरी के महीने में कोचिन शिपयार्ड के शेयरों को 2 हिस्सों में बांट दिया गया था। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 5 रुपये हो गई थी। बता दें, कंपनी में सरकार की कुल हिस्सेदारी 70 प्रतिशत से अधिक की है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)