Uncategorized

600 करोड़ रुपये से अधिक का मिलने के बाद शेयरों की मची लूट, 14% चढ़ा भाव

शुक्रवार को Interarch Building Products Limited के शेयरों की कीमतों में 14 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इस उछाल के पीछे की वजह कंपनी को वित्त वर्ष 2025 में 633.50 करोड़ रुपये का नया काम मिलना है। इसके बाद कंपनी का ऑर्डर बुक 1350 करोड़ रुपये के पार पहुंचना है। कंपनी को रिलायंस इंडस्ट्रीज और अशोक लेलैंड से भी काम मिला है।

52 वीक हाई पर पहुंच गया शेयर

बीएसई में शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1255 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयर दिन में 14 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 1348.30 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। यह कंपनी का 52 वीक हाई भी है। बाजार बंद होने के समय पर Interarch Building Products Limited के शेयरों का भाव 1325.50 रुपये था।

कब किससे मिला काम?

कंपनी के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 341 करोड़ रुपये का काम मिला था। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज से 114 करोड़ रुपये और एमपिन सोलर से 60 करोड़ रुपये का काम भी शामिल है। कंपनी को IDVB Recycling, SMCC Construction, टाटा एडवांस सिस्टम्स, ब्रिट लॉजिस्टिक्स, उत्तम भारत से काम मिलना है।

दूसरी तिमाही में कंपनी को 293 करोड़ रुपये का काम अबतक मिला है। इसमें अमारा राजा इंफ्रा से मिला 50 करोड़ रुपये से काम मिलना है। इसके अलावा कंपनी को अशोक लेलैंड से 26 करोड़ रुपये का काम मिला है।

पिछले महीने आया था आईपीओ

Interarch Building Products का आईपीओ 19 अगस्त 2024 को खुला था। कंपनी का आईपीओ 21 अगस्त तक खुला हुआ था। आईपीओ के वक्त पर कंपनी का प्राइस बैंड 850 रुपये से 900 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी ने 16 शेयरों का एक था। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 14,400 रुपये का दांव लगाना पड़ा था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 179.49 करोड़ रुपये जुटाए थे।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top