सोलर ग्लास बनाने वाली कंपनी बोरोसिल रिन्यूएबल्स लिमिटेड के शेयरों ने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर पिछले 20 साल में 18 पैसे से बढ़कर 490 रुपये के पार पहुंच गए हैं। बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों ने इस अवधि में निवेशकों को 275000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। कंपनी ने पिछले सालों में अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा भी दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 667.40 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 391.55 रुपये है।
18 पैसे से 490 रुपये के पार पहुंचे शेयर
बोरोसिल रिन्यूएबल्स (Borosil Renewables) के शेयर 24 सितंबर 2004 को 18 पैसे पर थे। कंपनी के शेयर 19 सितंबर 2024 को BSE में 498.25 रुपये पर बंद हुए हैं। इस अवधि में बोरोसिल रिन्यूएबल्स लिमिटेड के शेयरों में 276,705 पर्सेंट का तगड़ा उछाल आया है। वहीं, पिछले 10 साल में सोलर कंपनी के शेयरों में 2153 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 19 सितंबर 2014 को 22.11 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 19 सितंबर 2024 को 498.25 रुपये पर बंद हुए हैं।
4 साल में कंपनी के शेयरों में 570% की तेजी
बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों में पिछले 4 साल में 570 पर्सेंट का उछाल आया है। सोलर ग्लास बनाने वाली कंपनी के शेयर 18 सितंबर 2020 को 74.30 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 19 सितंबर 2024 को 498.25 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 5 साल में बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों में 189 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 3 साल में कंपनी के शेयर करीब 65 पर्सेंट उछल गए हैं।
कंपनी ने बांटे हैं हर शेयर पर 3 बोनस शेयर
बोरोसिल रिन्यूएबल्स (Borosil Renewables) ने अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा भी दिया है। कंपनी ने अगस्त 2018 में अपने निवेशकों को 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर 3 बोनस शेयर बांटे हैं। इसके अलावा, कंपनी ने सितंबर 2017 में अपने शेयरों का बंटवारा भी किया है। कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों में बांटा है।