Unishire Urban Infra share: सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को शेयर बाजार ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया। इस माहौल के बीच कुछ पेनी शेयरों की जबरदस्त डिमांड थी। ट्रेडिंग के दौरान कई ऐसे पेनी शेयर थे, जिनमें अपर सर्किट लगा। ऐसा ही एक पेनी शेयर यूनिशायर अर्बन इंफ्रा है। यह पेनी शेयर 2.71 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 6.64% बढ़त के साथ 2.89 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 2.98 रुपये तक पहुंच गई। 23 जनवरी 2024 को शेयर 6.49 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। सितंबर 2023 में यह शेयर 1.55 रुपये के स्तर पर रहा। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल
यूनिशायर अर्बन इंफ्रा के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 9.36 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास कंपनी के 90.64 फीसदी शेयर हैं। कंपनी के प्रमोटर्स में विनय कीर्ति मेहता, प्रतीक कीर्ति मेहता, कीर्ति कांतिलाल मेहता और नूतन कीर्ति मेहता शामिल हैं। इन प्रमोटर्स के पास 22,80,000 शेयर हैं।
मैनेजमेंट में बदलाव
हाल ही में यूनिशायर अर्बन इंफ्रा के मैनेजमेंट में बदलाव हुआ है। कंपनी ने अतिरिक्त निदेशक की नियुक्ति की है। इसमें विजय तुलसीराम कोटे अतिरिक्त गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किए गए हैं। वहीं, अतिरिक्त गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में उज्वला विजय कोटे को नियुक्त किया गया है।
शेयर बाजार का हाल
गुरुवार को शेयर बाजार में ऐतिहासिक बढ़त देखी गई। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 236.57 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 83,184.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 825.38 अंक यानी 0.99 प्रतिशत उछलकर 83,773.61 अंक के नये शिखर पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 38.25 अंक यानी 0.15 प्रतिशत के लाभ के साथ 24,415.80 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 234.4 अंक यानी 0.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 25,611.95 अंक तक चला गया था।