रेलवे कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी कॉस्मिक सीआरएफ (Cosmic CRF) के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 1809 रुपये पर पहुंच गए हैं। कॉस्मिक सीआरएफ के शेयरों में यह तेजी एक बिजनेस अपडेट के बाद आई है। कंपनी की सहायक इकाई एनएस इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स को 127 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री से मिला है। कॉस्मिक सीआरएफ के शेयर गुरुवार को 1723.45 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2210 रुपये है।
एक साल में कंपनी के शेयरों में आया 660% का उछाल
कॉस्मिक सीआरएफ (Cosmic CRF) के शेयरों में पिछले एक साल में 660 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 22 सितंबर 2023 को 236 रुपये पर थे। कॉस्मिक सीआरएफ के शेयर 20 सितंबर 2024 को 1809.60 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में इस साल अब तक 193 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 615.30 रुपये पर थे,जो कि 20 सितंबर 2024 को 1800 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में ही कंपनी के शेयरों ने निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। कंपनी के शेयर 6 महीने में 100 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं।
314 रुपये पर आया था कंपनी का आईपीओ
आईपीओ में कॉस्मिक सीआरएफ के शेयरों का दाम 314 रुपये था। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 14 जून 2023 को खुला था और यह 21 जून 2023 तक ओपन रहा। कॉस्मिक सीआरएफ के शेयर 30 जून 2023 को 251.20 रुपये पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग वाले दिन कंपनी के शेयर 238.65 रुपये पर बंद हुए। कॉस्मिक सीआरएफ का आईपीओ टोटल 1.16 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 0.60 गुना सब्सक्राइब हुआ। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स कैटेगरी में 2.76 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं, क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटेगरी में 3.76 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।