जाने-माने निवेशक राधाकृष्ण दमानी ने 19 सितंबर को बल्क डील में VST इंडस्ट्रीज के 100,000 शेयरों की बिक्री की। शेयरों की बिक्री 439.05 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत के हिसाब से हुई। दमानी ने 18 सितंबर को भी 1,00,000 शेयरों की बिक्री की थी। 30 जून 2024 के मुताबिक, दमानी के पास VST इंडस्ट्रीज में 3.47 पर्सेंट हिस्सेदारी थी।
रिलायंस म्यूचुअल फंड ने 439.96 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर VST इंडस्ट्रीज के 85,000 शेयर खरीदे हैं, जबकि थ्रिफ्ट सेविंग्स प्लान ने 440.74 के औसत भाव पर 83,970 शेयरों को खरीदा है। SBI म्यूचुअल फंड ने 120 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर क्यूब इनविट (Cube Invit) के 82 लाख यूनिट्स खरीदे।
बाकी खरीदारों में कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस (1.64 करोड़), ASK फाइनेंशियल होल्डिंग्स (82 लाख), लार्सन एंड टुब्रो ऑफिसर्स एंड सुपरवाइजरी स्टाफ प्रोविडेंट फंड (90 लाख), एलएंडटी वेलफेयर कंपनी लिमिटेड (9 लाख), लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (4 करोड़) शामिल हैं। दूसरी तरफ, क्यूब मोबिलिटी इनवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने 2.8 करोड़ शेयरों की बिक्री की और क्यूब हाइवेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ने कंपनी में 10 करोड़ शेयरों की बिक्री की।
रोहिणी नीलेकणि के स्मॉलकैप पोर्टफोलियो ने 105.21 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर ऑलकार्गो गति के 8.13 लाख शेयर खरीदें। फिडूशियन इंडिया फंड (Fiducian India Fund) ने एरी एग्रो के 66,589 शेयरों को 271 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदा। इंडिया एडवांटेज फंड S4-I ने EPACK ड्यूरेबल लिमिटेड के 10 लाख शेयरों को 380.19 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदा।