अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। रिलायंस पावर के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 34.62 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में लगातार 6 दिन से तेजी है। कंपनी अब फंड जुटाने की तैयारी में है। रिलायंस पावर ने घोषणा की है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 23 सितंबर को मीटिंग है। इस बैठक में लॉन्ग टर्म रिसोर्सेज जुटाने पर विचार किया जाएगा और इसे मंजूरी दी जाएगी।
99% से ज्यादा लुढ़क गए थे कंपनी के शेयर, अब 1.13 रुपये से 34 रुपये के पार
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर 23 मई 2008 को 274.84 रुपये पर थे। इस लेवल से कंपनी के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपये पर जा पहुंचे थे। इधर, कंपनी के शेयरों ने अच्छी तेजी आई है। रिलायंस पावर के शेयर 19 सितंबर 2024 को 34.62 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले साढ़े 4 साल में कंपनी के शेयरों में 2963 पर्सेंट का उछाल आया है। रिलायंस पावर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 38.07 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 15.53 रुपये है।
एक साल में 81% से अधिक की तेजी
रिलायंस पावर के शेयरों में पिछले एक साल में 81 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 20 सितंबर 2023 को 19.08 रुपये पर थे। रिलायंस पावर के शेयर 19 सितंबर 2024 को 34.62 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 52 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। 4 महीने में कंपनी के शेयर करीब 33 पर्सेंट उछल गए हैं।
बैंकों और वित्तीय संस्थानों का कंपनी पर कोई कर्ज नहीं
रिलायंस पावर (Reliance Power) ने विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड से जुड़ी ऑब्लिगैशन को सेटल किया है। कंपनी ने अब जीरो डेट का दर्जा हासिल कर लिया है। बैंकों और वित्तीय संस्थानों का कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है।