वाटर मैनेजमेंट कंपनी Ion Exchange ने शेयर बाजार बंद होने के बाद एक्सचेंज को भेजी सूचना में कहा कि उसे अडाणी पावर से एक तगड़ा रिटर्न मिला है. कंपनी को कुल 161 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. कंपनी को यह EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन ऑर्डर मिला है. यह शेयर 647 रुपए पर बंद हुआ. पिछले छह महीने में इसने 46% का रिटर्न दिया है.
Ion Exchange Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Ion Exchange को 800 MW का दो यूनिट बनाने का EPC कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह ऑर्डर रायपुर एंड रायगढ़ अल्ट्रा सुपर पावर प्रोजेक्ट्स को लेकर है. अगले 18 महीनों में इस प्रोजेक्ट को पूरा करना है. इससे पहले 6 सितंबर को कंपनी को 168 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. यह ऑर्डर इटली की एक कंपनी से मिला था.
Ion Exchange Share Price History
Ion Exchange वाटर एंड वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट की दिग्गज कंपनी है. कंपनी का भारत के अलावा रसिया, साउथ एशिया, यूरोप, US, कनाडा जैसे कई देशों में प्रजेंस है. NTPC, Reliance, BHEL, टाटा ग्रुप जैसी कंपनियां इसकी क्लाइंट हैं. यह शेयर 647 रुपए पर है. 52 वीक हाई 767 रुपए और लो 407 रुपए का है. तीन महीने में स्टॉक ने 23 फीसदी, छह महीने में 46 फीसदी और इस साल अब तक 15 फीसदी का रिटर्न दिया है.