रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद बाजार में तेज मुनाफावसूली देखने को मिली। निफ्टी ऊपर से करीब 200 प्वाइंट फिसला जबकि बैंक निफ्टी भी दिन की ऊंचाई से 400 अंक नीचे गिरा। मिडकैप में तगड़ी बिकवाली देखने को मिला और मिडकैप इंडेक्स डेढ़ परसेंट से ज्यादा टूटा। इस बीच वोडा आइडिया को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने AGR कैलकुलेशन की याचिका खारिज की है। वोडाफोन 15 परसेंट टूटकर FPO प्राइस के नीचे लुढ़का। इधर मार्केट शेयर बढ़ने की उम्मीद में भारती एयरटेल मजबूत हुआ। सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो कैपिटल गुड्स और सरकारी कंपनियों में सबसे तगड़ी गिरावट रही। दोनों इंडेक्स दो परसेंट से ज्यादा फिसले। सरकारी कंपनियों में HAL, BEL, REC और PFC 4 से 5% तक टूटे है। वहीं FMCG और ऑटो शेयरों में हल्की खरीदारी रही। इस बीच आज डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिला। आज Ashok Leyland और Pidilite के स्टॉक में डीलर्स ने दांव लगाने की सलाह अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने ऑटोमोबाइल/ ट्रक सेक्टर के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी। डीलर्स ने Ashok Leyland पर BTST करने की सलाह है । स्टॉक पर BTST की राय यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। डीलर्स ने इस स्टॉक 245-248 रुपये का टारगेट दिया है। डीलर्स का कहना है कि सितंबर सीरीज में नई खरीदारी हुई।
दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने डायवर्सिफाइड केमिकल सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया है। यतिन ने कहा कि डीलर्स ने Pidilite के स्टॉक में खरीदारी की राय दी है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में शॉर्ट कवरिंग हुई है। डीलर्स ने इस स्टॉक में पोजीशनल खरीदारी की सलाह है। डीलर्स के मुताबिक ये शेयर 3300-3325 रुपये का लक्ष्य दिखा सकता है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।