इस समय दुनिया भर की निगाहें अमेरिकी फेड पर लगी हुई हैं कि क्या कोरोना महामारी के बाद पहली बार यह ब्याज दरों में कटौती करेगा। इसके चलते दुनिया भर के मार्केट में काफी उठा-पटक दिख रही है। घरेलू मार्केट में भी रेट कट की उम्मीद में इक्विटी मार्केट बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड ऊंचाईयों पर पहुंच रहे हैं। हालांकि यह कटौती कितनी होगी, इसे लेकर जल्द ही खुलासा होने वाला है। अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बात करें तो अमेरिकी फेड के फैसले के बाद यहां कितनी कटौती हो सकती है, इस पर कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि पब्लिक सेक्टर में देश के सबसे बड़े बैंक SBI के चेयरमैन सीएस शेट्टी का मानना है कि फूड इनफ्लेशन पर अनिश्चितता के चलते पॉलिसी रेट में कटौती की संभावना नहीं दिख रही है।