Stock To Invest: 17 सितंबर को बेंचमार्क इंडेक्स वौलेटिलिटी के बीच हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहें। वहीं ब्याज दरों पर आज फेड के फैसले से पहले ग्लोबल मार्केट WAIT & WATCH मोड में नजर आ रहे है। US फ्यूचर्स और गिफ्ट निफ्टी बिल्कुल फ्लैट कारोबार कर रहा है। सीएनबीसी-आवाज के अनुज सिंघल ने कहा कि पहला सपोर्ट 25,350-25,400 (कल का निचला स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 25,250-25,300 (ऑप्शन के मुताबिक) पर है। आज आराम से बैठें और ENJOY करें, ट्रेड के सभी लालच से बचें। ऐसे में बिग स्टॉक्स के तौर पर अनुज सिंघल ने कुछ ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जिनमें पूरे दिन हचलच देखने को मिल सकती हैं। तो आइए डालते है उनके बिग स्टॉक्स पर एक नजर।
फोकस में ONGC (GREEN)
अनुज सिंघल ने कहा कि आज थोड़ा चल सकता है। क्रूड पर विंडफॉल टैक्स जीरो हुआ है। क्रूड के भाव में भी हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। बड़े गैप-अप पर ट्रेड ना करें।
वेदांता पर फोकस (GREEN)
अनुज सिंघल ने कहा कि कॉपर और क्रूड की तेजी का फायदा वेदांता को मिलेगा। बड़े गैप-अप को चेज ना करें। अपनी पोजिशन इंट्राडे में ही समेट लें।
फोकस में TCS (GREEN)
अनुज सिंघल ने कहा कि शेयर पर Macquarie की बुलिश रिपोर्ट आई है। मैक्यावरी ने टीसीएस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग की राय दी है और 5740 रुपये का टारगेट दिया है। कंपनी इंफोसिस के मुकाबले तेजी से बढ़ रही है। IT खर्च में सुधार हो रहा है। क्लाउड माइग्रेशन में कई और डील संभव है। अप्लीकेशन और इंफ्रा सर्विसेस में डील संभव है। इंफोसिस के मुकाबले TCS की पोजिशनिंग कहीं बेहतर रहा। FY26 & FY27 दोनों में इंफोसिस से कहीं बेहतर ग्रोथ की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।