BSE Share Price: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के शेयर बुधवार 18 सितंबर को कारोबार के दौरान 15% तक उछल गए। इसके साथ ही शेयर 3,830 रुपये के अपने नए 52-वीक हाई पर पहुंच गया। पिछले 4 दिनों में इस शेयर में करीब 32 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले करीब 2 महीनों में इसने 80% की उछाल दर्ज की है। हालांकि टेक्निकल एनालिस्ट्स का कहना है कि इतनी तेजी के बाद यह शेयर अब ‘ओवरबॉट’ यानी हद से अधिक खरीदारी वाले जोन में आ गया है।
टेक्निकल चार्ट के मुताबिक, BSE के शेयरों का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) अब 80 पर पहुंच गया है, जो यह संकेत देता है कि शेयर “ओवरबॉट जोन” में हैं। इसका मतलब है कि तेजी के बाद अब इसमें सुधार या मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। आनंद राठी के जिगर पटेल का मानना है कि शेयरों में मौजूदा तेजी के बावजूद, 3,350 रुपये या 3,300 रुपये के स्तर तक एक संभावित पुलबैक देखने को मिल सकता है।
NSE के IPO से क्या मिलेगा लाभ?
BSE के शेयरों पर निवेशकों की नजरें इसलिए भी टिकी हुई हैं क्योंकि NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) का बहुप्रतीक्षित IPO (इनीशियल पब्लिक ऑफर) आने वाला है। इस IPO के बाद एनएसई को BSE पर लिस्ट होना पड़ेगा, जिससे बीएसई को भी फायदा होने की उम्मीद है। बता दें कि बीएसई के शेयर भी एनएसई पर लिस्ट हैं।
BSE के शेयरों में अभी और तेजी आना बाकी?
एनालिस्ट्स का सुझाव है कि मौजूदा स्तर पर खरीदारी से पहले “वेट एंड वॉच” की रणनीति अपनानी चाहिए। ओवरबॉट स्थिति और तेजी के बाद करेक्शन आने की संभावना को देखते हुए, निवेशकों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। जिगर पटेल ने कहा, “बीएसई ने इस समय वीकली चार्ट पर एक ब्रेकआउट दिखाया है, जो एक मजबूत अपट्रेंड का संकेत देता है। हालांकि इसका मौजूदा बाजार भाव 3,300 रुपये के ब्रेकआउट स्तर से काफी अधिक है। ऐसे में बाजार के कमजोर होने या इसमें गिरावट आने पर यह शेयर फिसलकर 3,350 रुपये या 3,300 रुपये के स्तर तक आ सकता है।”
दोपहर 12.50 बजे के करीब, BSE के शेयर करीब 14.30 फीसदी की तेजी के साथ 3,813.55 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।