Uncategorized

रेलवे सेक्टर की चर्चित कंपनी का बड़ा दांव, सहयोगी कंपनी पर ₹2500 करोड़ खर्च करने की तैयारी, बदल जाएगा नक्शा

 

Jupiter Wagons Ltd ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया है। इस रेलवे स्टॉक ने शेयर बाजारों को बताया है कि सब्सिडियरी कंपनी में 2500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। हालांकि, इसके बाद भी कंपनी के शेयरों की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिला है। मंगलवार को Jupiter Wagons Ltd के शेयरों का भाव 2.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 532.60 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।

नाम भी बदला गया

Jupiter Wagons Ltd ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि उन्होंने Bonatrans India Pvt का नाम बदलकर Jupiter Tatravagonka Railwheel Factory Pvt. Ltd करने का फैसला किया है। Jupiter Wagons Ltd ने कहा है कि वो इस कंपनी के ट्रांसफॉर्मेशन के लिए 25000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहे हैं। कंपनी अपना सालाना प्रोडक्शन 20,000 फोर्जड व्हीलसेट्स से बढ़ाकर एक लाख करने की तैयारी में है। कंपनी उड़ीसा में अपना प्रोडक्शन सेंटर बनाएगी। माना जा रहा है कि यह यूनिट 2027 में प्रोडक्शन शुरू कर देगी।

बता दें, कंपनी की नजर भारत के साथ-साथ विदेशी मार्केट पर भी है। उड़ीसा प्लांट का 50 प्रतिशत प्रोडक्शन यूरोपियन देशों और अन्य विदेशी ग्राहकों के लिए रहेगा।

इसी साल मार्च में किया गया था अधिग्रहण

Jupiter Wagons Ltd ने Bonatrans India Pvt का अधिग्रहण इसी साल मार्च में किया था। कंपनी ने तब 271 करोड़ रुपये खर्च किए थे। वहीं, जुलाई में क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिए 800 करोड़ रुपये जुटाए गए थे।

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?

रेलवे सेक्टर की इस कंपनी के लिए पिछले कुछ महीने अच्छे नहीं रहे हैं। बीते 3 महीने के अंदर इस कंपनी के शेयरों का भाव 22 प्रतिशत तक टूट गया है। हालांकि, इसके बाद भी 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशक 55 प्रतिशत का फायदे में है। बता दें, 2024 में रेलवे स्टॉक का भाव 67 प्रतिशत बढ़ा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top