Uncategorized

मल्टीबैगर पावर PSU Stock में सरकार बेचेगी अपना हिस्सा, 10 महीनों में 7 गुना रिटर्न

 

भारत सरकार ने IREDA यानी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट अथॉरिटी में 7% हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दी है. QIB यानी क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिए स्टेक डाइल्यूशन किया जाएगा. इसकी मदद से कंपनी को 4500 करोड़ रुपए मिलेंगे. कंपनी इस समय फाइनेंसिंग के लिए फंड रेजिंग कर रही है. पिछले दिनों बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इसके लिए राइट इश्यू, प्रेफरेंशियल इश्यू और स्टेक डाइल्यूशन जैसे विकल्पों की बात की थी. यह शेयर 227 रुपए पर बंद हुआ. आईपीओ निवेशकों को इस स्टॉक ने 10 महीने में 10 गुना रिटर्न दिया है.

सरकार के पास तब कितना स्टेक रहेगा?

IREDA का शेयर बुधवार यानी 18 सितंबर को 227 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 61110 करोड़ रुपए के करीब है. वर्तमान में इस कंपनी में भारत सरकार के पास 75% हिस्सेदारी है. QIB के बाद सरकार की हिस्सेदारी घटर 68% रह जाएगी.

मल्टीबैगर है IREDA का शेयर 

बता दें कि IREDA एक मल्टीबैगर स्टॉक है. 32 रुपए पर इरेडा का आईपीओ नवंबर 2023 में आया था. 50 रुपए पर इसकी दमदार लिस्टिंग हुई थी. जुलाई के महीने में स्टॉक ने 310 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. अभी यह 227 रुपए पर है. ऊपरी स्तर से यह 27% करेक्ट हो चुका है. आईपीओ निवेशकों का पैसा अभी भी इश्यू प्राइश के मुकाबले 7 गुना है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top