पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का शेयर मंगलवार को सूचीबद्धता के दौरान अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले 64 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ। आभूषण रिटेलर का शेयर अपने इश्यू प्राइस से 308 रुपये यानी 64 फीसदी चढ़कर 788 रुपये पर बंद हुआ। शेयर ने कारोबार के दौरान एनएसई पर 848 रुपये के उच्चस्तर और 782 रुपये के निचले स्तर को छुआ जहां 2,000 करोड़ रुपये के शेयरों का कारोबार हुआ।
पीएन गाडगिल के आईपीओ को 60 गुना ज्यादा आवेदन मिले थे और कुल बोलियां 48,100 करोड़ रुपये की थीं। ज्वैलरी रिटेलर के 1,100 करोड़ रुपये के आईपीओ में 850 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए जबकि 250 करोड़ रुपये का ओएफएस था।
आखिरी बंद भाव पर पीएन गाडगिल का मूल्यांकन 10,692 करोड़ रुपये बैठता है। पहले दिन की उछाल के बाद कंपनी का शेयर वित्त वर्ष 26 की अनुमानित आय के 35 गुना पर कारोबार कर रहा है, जो अन्य सूचीबद्ध समकक्ष कंपनियों सेनको गोल्ड और तंगमायिल ज्वैलरी के बराबर है लेकिन कल्याण ज्वैलर्स और टाइटन कंपनी से छूट पर है जो 60 गुने से ज्यादा पर कारोबार कर रहे हैं।