केसर इंडिया के शेयरों में गजब की तेजी आई है। कंपनी के शेयर मंगलवार को 7 पर्सेंट से ज्यादा के उछाल के साथ 710.55 रुपये पर बंद हुए हैं। केसर इंडिया के शेयर पिछले 2 साल में 1900 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 34 रुपये से बढ़कर 700 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। केसर इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 952 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 40.18 रुपये है। केसर इंडिया अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा भी दे चुकी है।
कंपनी के शेयरों में 1973% का उछाल
केसर इंडिया (Kesar) के शेयर 16 सितंबर 2022 को 34.29 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 17 सितंबर 2024 को 710.55 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले 2 साल में 1973 पर्सेंट का तेज उछाल आया है। केसर इंडिया के शेयरों में पिछले एक साल में 1671 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 40.14 रुपये से बढ़कर 710 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। केसर इंडिया का मार्केट कैप 1755 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
इस साल अब तक शेयरों में 385% की तेजी
केसर इंडिया के शेयरों में इस साल अब तक 385 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को 146.38 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 17 सितंबर 2024 को 710.55 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 49 पर्सेंट की तेजी आई है।
कंपनी ने दिए हैं 6 बोनस शेयर
केसर इंडिया (Kesar India) अपने निवेशकों को बोनस शेयर दे चुकी है। कंपनी ने मार्च 2024 में 6:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे हैं। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 6 बोनस शेयर दिए हैं।