Multibagger Stock: शेयर बाजारों में अगर आप सोच समझकर पैसे का निवेश करते हैं रिटर्न मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है। अब रेफेक्स इंडस्ट्रीज को ही ले लीजिए। इस स्टॉक की कीमतों में महज 4 महीनों के दौरान 250 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जुलाई के महीने में Refex Industries के शेयरों का भाव 71 प्रतिशत तक चढ़ गया था। वहीं, अगस्त के महीने में इस शेयर की कीमतो में 16.40 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। महज 2 साल के अंदर इस स्टॉक ने अपने पोजीशनल निवेशकों को 1300 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, 5 साल से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 3100 प्रतिशत का लाभ मिल चुका है।
कभी 4 रुपये से भी कम था शेयरों का भाव
कंपनी के शेयर इस समय 480 रुपये के जोन में हैं। लेकिन सितंबर 2018 में Refex Industries के शेयरों का भाव 3.5 रुपये हुआ करता था। तब से अबतक Refex Industries के शेयरों की कीमतों में 14000 प्रतिशत की तेजी आई है। जोकि निवेशकों के नजरिए से शानदार है। बता दें, मंगलवार को कंपनी के शेयरों का भाव 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 477.70 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है।
कंपनी ने लगातार किया है शानदार प्रदर्शन
Refex Industries के शेयरों की कीमतों में पिछले कुछ सालों से लगातार तेजी का सिलसिला जारी है। साल 2019 में इस कंपनी के शेयरों का भाव 170 प्रतिशत बढ़ा था। जबकि 2020 में Refex Industries के शेयरों की कीमतों में 88 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई थी।
2024 में 300% का रिटर्न
तेजी का सिलसिला 2021 में भी जारी रहा। इस दौरान स्टॉक का भाव 44 प्रतिशत बढ़ा था। वहीं, 2022 Refex Industries के निवेशकों के लिए शानदार रहा था। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 96.57 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी। 2023 में मल्टीबैगर स्टॉक का भाव 116.13 प्रतिशत की उछाल देखी गई। 2024 में पिछले कुछ सालों के रिकॉर्ड को धाराशायी कर दिया है। अबतक इस साल में Refex Industries के शेयरों की कीमतों में 300 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
क्या करती है कंपनी?
Refex Industries का रेवन्यू राख और कोयले को हैंडल करने से आता है। कंपनी पावर प्लांट के फुल सर्विस पार्टनर के तौर पर काम करना चाहती है। कंपनी ने राख के ट्रांसपोर्ट के लिए अपनी गाड़ियों का इस्तेमाल कर रही है। जिसकी वजह से खर्च घटा है और मार्जिन बढ़ा है। कंपनी के फ्लीट में 800 गाड़ियां हैं।