JSW Energy Update: जेएसडब्ल्यू एनर्जी की सब्सिडियरी कंपनी जेएसडब्ल्यू रिन्यू एनर्जी टू लिमिटेड ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में 300 मेगावाट का पवन ऊर्जा संयंत्र सफलतापूर्वक चालू कर दिया है. कंपनी ने बयान में कहा कि आईएसटीएस (अंतर-राज्यीय पारेषण प्रणाली) से जुड़ी पवन ऊर्जा परियोजना को भारतीय सौर ऊर्जा निगम (सेकी) द्वारा चरण-10 में ठेका दिया गया. गौरतलब है कि शुक्रवार को कंपनी का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ था.
भारतीय सौर ऊर्जा निगम के लिए पहला पवन ऊर्जा संयंत्र
शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि यह भारतीय सौर ऊर्जा निगम के लिए कंपनी द्वारा शुरू किया गया पहला नया पवन ऊर्जा संयंत्र है. कंपनी ने कहा कि नव-स्थापित पवन ऊर्जा परियोजना नवीकरणीय ऊर्जा खंड में महत्वपूर्ण योगदान देगी तथा हरित एवं पर्यावरण अनुकूल भविष्य के दृष्टिकोण को समर्थन प्रदान करेगी. तमिलनाडु के धारापुरम में स्थित सेकी ट्रांच एक्स के अंतर्गत आवंटित अतिरिक्त 150 मेगावाट पवन क्षमता भी पूर्ण होने के करीब है,जिसमें से 138 मेगावाट पहले ही चालू हो चुकी है.
JSW के ज्वॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ ने कही ये बात
कंपनी की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक जेएसडब्ल्यू के संयुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शरद महेंद्र ने बयान में कहा, ‘यह उपलब्धि हमें चालू वित्त वर्ष तक 10 गीगावाट स्थापित क्षमता के हमारे लक्ष्य के और करीब ले जाती है. इसके अतिरिक्त, हमारे पास नवीकरणीय परियोजनाओं की एक मजबूत पाइपलाइन है, जो हमें 2030 से पहले 20 गीगावाट के हमारे लक्ष्य की ओर ले जाएगी.’
तेजी के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 92.65 फीसदी रिटर्न
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान JSW Energy Ltd का शेयर 1.01 फीसदी और 7.70 अंकों की तेजी के साथ 767.90 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर कंपनी का शेयर 1.09 % या 8.30 अंकों की तेजी के साथ 768.40 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक लो 775.60 रुपए और 52 वीक लो 347.50 रुपए पर बंद हुआ है. इस साल कंपनी का शेयर 87.39 फीसदी तक चढ़ा है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 54.33 फीसदी और एक साल में 92.65 फीसदी रिटर्न दिया है.