Gajanand International Listing: कंटेमिनेशन फ्री और सस्टेनेबल कॉटन बनाने वाली गजानंद इंटरनेशनल के शेयरों की 16 सितंबर को स्टॉक मार्केट में हल्की बढ़त के साथ शुरुआत हुई। शेयर NSE SME पर IPO के प्राइस 36 रुपये से 16.6 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 42 रुपये पर लिस्ट हुआ।
कंपनी का IPO 9 सितंबर को खुला था और 11 सितंबर को बंद हुआ। इस दौरान इसे 15.27 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 5.79 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 24.18 गुना भरा। IPO का साइज 20.65 करोड़ रुपये था और इसमें 57.36 लाख नए शेयर जारी हुए।
कंपनी के प्रमोटर अशोक भगवानभाई मोनसारा, तृप्तिबेन अशोकभाई मोनसारा और आशीष धीरजलाल मोनसारा हैं। गजानंद इंटरनेशनल अपने IPO से मिले पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने, सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों और इश्यू पर आए खर्च की भरपाई के लिए करेगी। कंपनी की शुरुआत साल 2009 में हुई थी।
FY24 में मुनाफा 60% बढ़ा
गजानंद इंटरनेशनल का वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 48 प्रतिशत बढ़कर 108.74 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 73.42 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 59 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 1.41 करोड़ रुपये था। कंपनी पर वित्त वर्ष 2024 में 12 करोड़ रुपये की उधारी थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।