Fabtech Technologies IPO: मुंबई स्थित कंपनी फैबटेक टेक्नोलॉजीज अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल कर दिया है। यह कंपनी फार्मास्यूटिकल्स, बायोटेक और हेल्थकेयर इंडस्ट्री के लिए टर्नकी इंजीनियरिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। इस आईपीओ के तहत केवल 1.20 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी।
Fabtech Technologies IPO से जुड़ी डिटेल
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार इस ऑफर में पात्र कर्मचारियों के सब्सक्रिप्शन के लिए रिजर्वेशन भी शामिल है। कंपनी प्री-आईपीओ राउंड के जरिए 10 करोड़ रुपये तक जुटा सकती है। अगर ऐसा प्लेसमेंट पूरा हो जाता है, तो नए इश्यू का आकार कम हो जाएगा। यूनिस्टोन कैपिटल इस इश्यू का एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है।
आईपीओ से मिलने वाली 120 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल कंपनी की वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, 30 करोड़ रुपये अधिग्रहण और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के जरिए इनऑर्गेनिक ग्रोथ इनिशिएटिव को आगे बढ़ाने के लिए खर्च किए जाएंगे।
Fabtech Technologies का कारोबार
फैबटेक टेक्नोलॉजीज, फैबटेक ग्रुप का हिस्सा है, जिसे ग्लोबरूट वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के रूप में इनकॉर्पोरेट किया गया था। ऑपरेशनल एफिशिएंसी हासिल करने के लिए कंपनी 2021 में ग्रुप कंपनी से अलग हो गई। यह कंपनी अपने ग्राहकों को स्पेशलाइज्ड फार्मास्युटिकल इक्विपमेंट के डिजाइन, इंजीनियरिंग, खरीद, इंस्टॉलेशन और टेस्टिंग जैसी कंप्रिहेंसिव स्टार्ट-टू-फिनिश सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है।
Fabtech Technologies के पास 726.15 करोड़ का ऑर्डर बुक
जून 2024 तक कंपनी ने सऊदी अरब, मिस्र, अल्जीरिया, बांग्लादेश, इथियोपिया, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात सहित कई देशों में 35 प्रोजेक्ट पूरे किए। इस साल जून तक फैबटेक टेक्नोलॉजीज के पास कुल 726.15 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक था।
Fabtech Technologies का फाइनेंशियल
फैबटेक टेक्नोलॉजीज का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2023 में 193.80 करोड़ रुपये से 16.7 फीसदी बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 226.13 करोड़ रुपये हो गया। इसका प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स वित्त वर्ष 2023 में 21.73 करोड़ रुपये से 25.23 फीसदी बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 27.21 करोड़ रुपये हो गया।