Uncategorized

लिस्ट होते ही किया मायूस फिर तुरंत 11% चढ़ गया शेयर, खरीदने की मची लूट, ₹269 पर आया भाव

 

Kross IPO listing: क्रॉस लिमिटेड के शेयरों ने आज सोमवार को बीएसई और एनएसई पर म्यूट डेब्यू किया। यह एनएसई और बीएसई पर 240 रुपये पर लिस्ट हुआ। यह इसके आईपीओ प्राइस के बराबर ही रहा। बीएसई और एनसई पर स्टॉक अपने आईपीओ प्राइस 240 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले 240 रुपये पर लिस्ट हुआ। हालांकि, लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में 11% की तगड़ी तेजी देखी गई। एनएसई पर यह शेयर इंट्रा डे में 12% से अधिक चढ़कर 269 रुपये के हाई पर पहुंच गया था।

9 सितंबर को खुला था IPO

आपको बता दें कि क्रॉस लिमिटेड का आईपीओ 9 सितंबर से 11 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसका प्राइस बैंड 228-240 प्रति शेयर तय किया गया था। यह इश्यू 500 करोड़ रुपये का था। व्हीकल कलपुर्जा विनिर्माता क्रॉस लिमिटेड के आईपीओ को पेशकश के तीसरे और अंतिम दिन 16.81 गुना सब्सक्राइब किया गया था। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, शुरुआती शेयर बिक्री में रखे गए 1,53,50,877 शेयरों के मुकाबले 25,80,21,618 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गई थीं। पात्र संस्थागत खरीदारों के सेगमेंट को 23.32 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 22.24 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। रिटेल निवेशक कैटेगरी को 10.76 गुना सब्सक्राइब किया गया था। क्रॉस लिमिटेड ने एंकर निवेशकों से 150 करोड़ रुपये जुटाए थे।

क्या है डिटेल

जमशेदपुर स्थित कंपनी के आईपीओ में 250 करोड़ रुपये के नए निर्गम और प्रवर्तकों की तरफ से 250 करोड़ रुपये तक के मौजूदा शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। साल 1991 में स्थापित क्रॉस लिमिटेड विविध कारोबार में सक्रिय कंपनी है। यह ट्रेलर एक्सल और सस्पेंशन असेंबली का निर्माण एवं आपूर्ति करती है। बता दें कि कंपनी आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल शुद्ध आय का उपयोग करने की योजना बना रही है, जिसमें मशीनरी और उपकरणों की खरीद के लिए पूंजीगत व्यय शामिल है। इसके अतिरिक्त, यह बैंकों और वित्तीय संस्थानों से अपने बकाया उधार के एक हिस्से या पूर्व भुगतान करने का इरादा रखता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top