अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। रिलायंस पावर के शेयर सोमवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 31.32 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। रिलायंस पावर को 500 MW/1000 MWh बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) से मिला है। रिलायंस पावर ने यह कॉन्ट्रैक्ट एक प्रतिस्पर्धात्मक नीलामी के जरिए हासिल किया है।
कंपनी के शेयरों ने 1 लाख रुपये के बना दिए 27 लाख से ज्यादा
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में पिछले साढ़े 4 साल में 2671 पर्सेंट का तेज उछाल आया है। रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयर 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 16 सितंबर 2024 को 31.32 रुपये पर पहुंच गए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 27 मार्च 2020 को रिलायंस पावर के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 27.71 लाख रुपये होती।
रिलायंस पावर को मिले ऑर्डर की डीटेल्स
रिलायंस पावर (Reliance Power) को मिला यह कॉन्ट्रैक्ट, सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के 1000 MW/2000 MWh स्टैंडअलोन बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम्स डिवेलप करने से जुड़ी महत्वाकांक्षी पहल का हिस्सा है। इस प्रोजेक्ट में रिलायंस पावर, सिस्टम सेटअप मैनेज करने के साथ ही लैंड आइडेंटिफिकेशन, इंस्टॉलेशन, जरूरी अप्रूवल्स हासिल करना और इंटरस्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम (ISTS) के साथ इंटरकनेक्शन का काम करेगी। रिलायंस पावर ने हर महीने 3.8199 लाख रुपये प्रति मेगावॉट (MW) के टैरिफ पर यह बिड हासिल की है। यह ऑक्शन 11 सितंबर को हुआ था
एक साल में शेयरों में 60% से ज्यादा का उछाल
रिलायंस पावर के शेयरों में पिछले एक साल में 60 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। अनिल अंबानी की इस कंपनी के शेयर 18 सितंबर 2023 को 19.07 रुपये पर थे। रिलायंस पावर के शेयर 16 सितंबर 2024 को 31.32 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 35 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। रिलायंस पावर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 38.07 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 15.53 रुपये है।