Markets

इन 10 स्मॉलकैप शेयरों की एक्सपोर्ट्स से होती है शानदार कमाई, म्यूचुअल फंड्स ने किया है जमकर निवेश

Mutual Funds: शेयर बाजार में अब ‘एक्सपोर्ट’ नया थीम बनकर उभरा है। HSBC म्यूचुअल फंड ने हाल ही में ‘HSBC इंडिया एक्सपोर्ट ऑपर्च्युनिटीज फंड’ नाम से नई स्कीम लॉन्च की है। यह स्कीम वस्तुओं और सेवाओं के एक्सपोर्ट से बड़ी कमाई करने वाली कंपनियों में निवेश करती है। इस थीम में ‘ICICI प्रूडेंशियल एक्सपोर्ट्स एंड सर्विसेज फंड’ इकलौती स्कीम है, जिसका 10 सालों से अधिक का ट्रैक रिकॉर्ड है। इस दौरान इसने 20% से अधिक की दर से रिटर्न दिया है। उम्मीद है कि आगे बाकी फंड हाउस भी इसी तरह की निवेश रणनीति के साथ नई स्कीमें लॉन्च कर सकते हैं।

HSBC इंडिया म्यूचुअल फंड के अनुसार, भारत ग्लोबल स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ते सर्विस एक्सपोर्ट देशों में से एक रहा है और इसका एक्सपोर्ट लगातार बढ़ रहा है। 2030 तक भारत ने 2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के निर्यात का लक्ष्य रखा है। भारत का एक्सपोर्ट सालाना 15 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है, जबकि नॉमिनल GDP 10 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है।

यहां हम आपको 10 ऐसी ही स्मॉलकैप शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जिनके रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा एक्सपोर्ट से आता है। साथ ही इन शेयरों में म्यूचुअल फंड स्कीमों ने भी बढ़-चढ़कर निवेश किया है। (आंकड़े 31 अगस्त 2024 तक के हैं)

 

1. बिड़लासॉफ्ट (Birlasoft)

कुल ऑपरेटिंग रेवेन्यू में एक्सपोर्ट का योगदान: 60%

निवेश करने वाले एक्टिव MF स्कीमों की संख्या: 94

किस सेक्टर में कारोबार करती है कंपनी: आईटी – सॉफ्टवेयर

2. सुवेन फार्मास्युटिकल्स (Suven Pharmaceuticals)

कुल ऑपरेटिंग रेवेन्यू में एक्सपोर्ट का योगदान: 58%

निवेश करने वाले एक्टिव MF स्कीमों की संख्या: 90

किस सेक्टर में कारोबार करती है कंपनी: फार्मास्युटिकल्स एंड बायोटेक्नोलॉजीज

3. जेनसार टेक्नोलॉजी (Zensar Technologies)

कुल ऑपरेटिंग रेवेन्यू में एक्सपोर्ट का योगदान: 42%

निवेश करने वाले एक्टिव MF स्कीमों की संख्या: 88

किस सेक्टर में कारोबार करती है कंपनी: आईटी – सॉफ्टवेयर

4. एस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare)

कुल ऑपरेटिंग रेवेन्यू में एक्सपोर्ट का योगदान: 35%

निवेश करने वाले एक्टिव MF स्कीमों की संख्या: 278

किस सेक्टर में कारोबार करती है कंपनी: हेल्थ केयर सर्विसेज

5. गोकलदास एक्सपोर्ट्स (Gokaldas Exports)

कुल ऑपरेटिंग रेवेन्यू में एक्सपोर्ट का योगदान: 35%

निवेश करने वाले एक्टिव MF स्कीमों की संख्या: 83

किस सेक्टर में कारोबार करती है कंपनी: टेक्सटाइल्स एंड अपैरल्स

6. रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज (RateGain Travel Technologies)

कुल ऑपरेटिंग रेवेन्यू में एक्सपोर्ट का योगदान: 32%

निवेश करने वाले एक्टिव MF स्कीमों की संख्या: 99

किस सेक्टर में कारोबार करती है कंपनी: आईटी – सॉफ्टवेयर

7. ग्रैनुअल्स इंडिया (Granules India)

कुल ऑपरेटिंग रेवेन्यू में एक्सपोर्ट का योगदान: 26%

निवेश करने वाले एक्टिव MF स्कीमों की संख्या: 95

किस सेक्टर में कारोबार करती है कंपनी: फार्मास्युटिकल्स एंड बायोटेक्नोलॉजीज

8. ऑर्किड फार्मा (Orchid Pharma)

कुल ऑपरेटिंग रेवेन्यू में एक्सपोर्ट का योगदान: 26%

निवेश करने वाले एक्टिव MF स्कीमों की संख्या: 81

किस सेक्टर में कारोबार करती है कंपनी: फार्मास्युटिकल्स एंड बायोटेक्नोलॉजीज

9. स्वान एनर्जी (Swan Energy)

कुल ऑपरेटिंग रेवेन्यू में एक्सपोर्ट का योगदान: 25%

निवेश करने वाले एक्टिव MF स्कीमों की संख्या: 85

किस सेक्टर में कारोबार करती है कंपनी: डायवर्सिफाइड

10. फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस (Firstsource Solutions)

कुल ऑपरेटिंग रेवेन्यू में एक्सपोर्ट का योगदान: 24%

निवेश करने वाले एक्टिव MF स्कीमों की संख्या: 100

किस सेक्टर में कारोबार करती है कंपनी: कमर्शियल सर्विसेज एंड सप्लाई

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top