Market Outlook: पॉजिटीव ग्लोबल संकेत , घरेलू और विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा बाजार में जारी खरीदारी के दम पर 13 सितंबर को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स शानदार बढ़त लेकर फ्रेश रिकॉर्ड हाई पर बंद होते नजर आए। 13 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई सेसेंक्स 1707.01 अंक यानी 2.10 फीसदी की बढ़त के साथ 82,890.94, के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी50 इंडेक्स 504.35 अंक यानी 2.02 फीसदी की मजबूती के साथ 25,356.50. के स्तर पर बंद हुआ। 12 सितंबर के कारोबारी सत्र में निफ्टी50 और बीएसई सेंसेक्स ने क्रमशः 25,433.35 और 83,116.19 के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचे।
बीएसई मिडकैप इंडेक्स बीते हफ्ते 1.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। इस बढ़त में Gujarat Fluorochemicals, Oracle Financial Services Software, Linde India, JSW Energy, और Jindal Steel & Power का अहम योगदान रहा। Power Finance Corporation, REC, Oil India, Aarti Industries, Petronet LNG, Whirlpool of India, Hindustan Petroleum Corporation और Emami मिडकैप इंडेक्स के टॉप लूजर रहे।
वहीं बीएसई लॉर्जकैप इंडेक्स 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। One 97 Communications (Paytm), Bajaj Auto, Varun Beverages, Divis Laboratories, Bharti Airtel, Havells India, Bosch, DLF में बढ़त देखने को मिली जबकि दूसरी तरफ ICICI Lombard General Insurance Company, Oil and Natural Gas Corporation, Tata Motors, FSN E-Commerce Ventures (Nykaa), HDFC Life Insurance Company and Adani Green Energy के शेयरों में 4-6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
13 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 2 फीसदी चढ़ा। Hardwyn India, Panacea Biotec, Sadhana Nitrochem, Cressanda Solution, Renaissance Global, Jubilant Pharmova, Sundaram-Clayton, Zaggle Prepaid Ocean Services, Ester Industries, Century Textiles and Industries में 20-30 फीसदी की बढ़त रही।
वहीं दूसरी तरफ Abans Holdings, Granules India, MPS, VST Industries, TV Today Network, Jagran Prakashan, Cera Sanitaryware, Phoenix Mills और Ddev Plastiks Industries में 7-12 फीसदी की गिरावट रही।
सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो ऑयल एंड गैस इंडेक्स को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। 13 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2.6 फीसदी लुढ़का था। वहीं निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी आईटी और मीडिया इंडेक्स करीब 3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए।
पिछले हफ्ते एफआईआई ने भारतीय बाजारों में 15199.6 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,444.19 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी। सितंबर में अब तक एफआईआई ने 16,600.88 करोड़ रुपये की खरीदारी की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 7,990.18 करोड़ रुपये की खरीदारी की है।
13 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में डॉलर के मुकाबले रुपया बढ़त लेकर 83.89 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि 6 सितंबर को रुपया 83.94 के स्तर पर बंद हुआ था।