Uncategorized

नेट जीरो एमिशन पर महारत्न कंपनी का बड़ा प्लान, ₹25 हजार करोड़ करेगी निवेश, 1 साल में 221% दिया रिटर्न

Maharatna PSU Stock: सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Ltd) के चेयरमैन रंजीत रथ ने कहा कि कंपनी 2040 तक नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करने में मदद के लिए क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स में 25,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है. ओआईएल (OIL) की नेट जीरो योजना में गैस के जलने में कटौती और फंसे हुए गैस के व्यावसायीकरण के साथ-साथ नवीकरणीय बिजली उत्पादन क्षमता की स्थापना और ग्रीन हाइड्रोजन, बायोगैस और एथेनॉल प्लांट्स का निर्माण शामिल है.

बांग्लादेश को डीजल निर्यात जारी

रथ ने कहा कि बांग्लादेश में राजनीतिक अशांति के बावजूद, भारत ने बांग्लादेश को डीजल निर्यात करना जारी रखा है और कारोबार पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है. उन्होंने कहा कि असम में नुमालीगढ़ रिफाइनरी पाइपलाइन के जरिए बांग्लादेश को डीजल निर्यात करती है। रथ ने कहा, ‘इसमें कोई व्यवधान नहीं है.’

 

नुमालीगढ़ रिफाइनरी ओआईएल की सब्सिडियरी कंपनी है और रथ रिफाइनरी के भी चेयरमैन हैं. उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी (असम) से पार्वतीपुर (बांग्लादेश) पाइपलाइन के जरिए डीजल का निर्यात जारी है. यह पाइपलाइन भारत में 5.156 किलोमीटर से होकर गुजरती है, जबकि बांग्लादेश में यह 124.346 किलोमीटर से होकर गुजरती है.

उन्होंने बताया कि नेट जीरो योजनाएं कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के उत्पादन को 2025-26 तक 90 लाख टन तेल और तेल समकक्ष गैस तक बढ़ाने के लक्ष्य के साथ-साथ चलेंगी, जो पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में उत्पादित 65 लाख टन है.

अरुणाचल प्रदेश में नेचुरल गैस पाइपलाइन बिछाने की योजना

कंपनी अरुणाचल प्रदेश के खेतों से असम तक प्राकृतिक गैस (Natural Gas) लाने के लिए 80 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाने की भी योजना बना रही है, ताकि परिवहन और उद्योगों में प्रदूषणकारी लिक्विड ईंधन की जगह ली जा सके. उन्होंने कहा, नेट जीरो लक्ष्य हासिल करने के लिए कई तरह की गतिविधियों की जरूरत होती है.

उन्होंने कहा कि कंपनी ने असम में 640 मेगावाट और हिमाचल प्रदेश में 150 मेगावाट की सौर परियोजनाओं (Solar Projects) के लिए पहले ही योजना बना ली है. ओआईएल उन सरकारी स्वामित्व वाली कंपनियों में शामिल हो गई है जो 2070 तक भारत को नेट जीरो एमिशन हासिल करने में मदद करने के लिए अरबों डॉलर का निवेश कर रही हैं.

ONGC करेगी 2 लाख करोड़ रुपये  निवेश

देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) 2046 तक नेट जीरो का लक्ष्य बना रही है, जबकि तेल और गैस उत्पादक ओएनजीसी (ONGC) ने 2038 तक इसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए 2 लाख करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है.

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और गैस उपयोगिता कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने भी अपने परिचालन से नेट जीरो कार्बन एमिशन प्राप्त करने के लिए 2040 तक का लक्ष्य रखा है, जबकि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) 2046 तक ऐसा करना चाहती है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top