Asian Paints Interim Dividend: एशियन पेंट्स लिमिटेड का बोर्ड अगले महीने की मीटिंग में अपने शेयरहोल्डर्स को चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए इंटरिम डिविडेंड का भुगतान करने पर विचार करेगा। स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि मीटिंग 23 अक्टूबर 2024 को होने वाली है। भले ही अभी तक डिविडेंड पर कोई फैसला नहीं लिया गया है लेकिन इसके लिए शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 31 अक्टूबर 2024 फिक्स कर दी गई है।
अगर इंटरिम डिविडेंड पर मुहर लग जाती है तो 31 अक्टूबर तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। फाइलिंग के अनुसार, बोर्ड मीटिंग में जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजों पर भी चर्चा की जाएगी और उन्हें मंजूर किया जाएगा।
Asian Paints शेयर में गिरावट
13 सितंबर को एशियन पेंट्स के शेयर में करीब 1 प्रतिशत की गिरावट है। कंपनी का मार्केट कैप 3.2 लाख करोड़ रुपये पर है। पिछले 6 महीनों में शेयर की कीमत 17 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुई है। कंपनी में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 52.63 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
जून तिमाही में मुनाफा घटा
अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 24.64 प्रतिशत घटकर 1,186.79 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले यह 1,574.84 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर कम होकर 8,969.73 करोड़ रुपये पर आ गया, जो जून 2023 तिमाही में 9,182.31 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।