Markets

Thermax के शेयरों में 5% की तेजी, कंपनी ने Ceres के साथ की इलेक्ट्रोलाइजर मैन्युफैक्चरिंग डील

Thermax Share: थर्मैक्स लिमिटेड के शेयरों में आज 12 सितंबर को 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 4 फीसदी की बढ़त के साथ 4654.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने UK बेस्ड सेरेस पावर होल्डिंग्स पीएलसी की सब्सिडियरी कंपनी सेरेस पावर के साथ स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की घोषणा की है। इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 55466 करोड़ रुपये हो गया है।

एग्रीमेंट पर Thermax ने क्या कहा?

सेरेस पावर के साथ इस एग्रीमेंट के साथ थर्मैक्स ने इलेक्ट्रोलाइजर मैन्युफैक्चरिंग और सिस्टम सॉल्यूशन के कारोबार में एंट्री की है। इसके जरिए कंपनी इंडस्ट्रियल कस्टमर्स को ग्रीन हाइड्रोजन सॉल्यूशन प्रदान करेगी। इस एग्रीमेंट में स्टैक एरे मॉड्यूल की मैन्युफैक्चरिंग, सेल्स और सर्विसिंग, स्टैक बैलेंस ऑफ़ मॉड्यूल के डेवलपमेंट और सेल, और मल्टी-MW इलेक्ट्रोलाइजर मॉड्यूल के लिए लाइसेंसिंग शामिल है, जो सभी सेरेस की SOEC टेक्नोलॉजी पर बेस्ड हैं।

थर्मैक्स ने 12 सितंबर को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, “थर्मेक्स इस समझौते में सहमत नियमों और शर्तों के अनुसार सेरेस को रॉयल्टी और अन्य शुल्क का भुगतान करेगा।” कंपनी VARS (Vapour absorption cooling systems) की एक लीडिंग मैन्युफैक्चरर है। इसका उपयोग दुनिया भर में इंडस्ट्रियल रेफ्रिजरेशन, एयर कंडीशनिंग, प्रोसेस कुलिंग और हीटिंग के लिए बड़े पैमाने पर किया जाता है।

Thermax ने 4 सालों में दिया 496% रिटर्न

कमर्शियलाइजेशन की दिशा में एक कदम के रूप में थर्मैक्स इलेक्ट्रोलाइजर के लिए एक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने, सप्लाई चेन विकसित करने और अहम कंपोनेंट बनाने की योजना बना रहा है। पिछले एक महीने में थर्मैक्स के शेयरों में करीब 10 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 28 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 51 फीसदी चढ़े हैं। पिछले एक साल में इसने 64 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 4 सालों में इसके निवेशकों को 496 फीसदी का तगड़ा मुनाफा हुआ है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top