स्मॉलकैप कंपनी एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर के शेयरों में अच्छी तेजी आई है। कंपनी के शेयर गुरुवार को 3 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 598.80 रुपये पर बंद हुए हैं। एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर के शेयरों में यह तेजी एक ऑर्डर मिलने के बाद आई है। एचपीएल इलेक्ट्रिक ने अनाउंस किया है कि उसे अपने रेगुलर कस्टमर्स से 143.77 करोड़ रुपये के वर्क ऑर्डर मिले हैं। एचपीएल इलेक्ट्रिक के शेयरों ने गुरुवार को दिन के कारोबार के दौरान 614.55 रुपये के हाई लेवल को भी छुआ।
स्मार्ट और कन्वेंशनल मीटर्स की सप्लाई करेगी कंपनी
एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर (HPL Electric) को इन ऑर्डर्स के तहत स्मार्ट मीटर्स और कन्वेंशनल मीटर्स की सप्लाई करनी है। कंपनी लेटर ऑफ अवॉर्ड (LoA) की शर्तों के मुताबिक, ऑर्डर को पूरा करेगी। कंपनी ने फिलहाल ऑर्डर की टाइमलाइन या लोकेशन से जुड़े डीटेल्स साझा नहीं किए हैं। एचपीएल इलेक्ट्रिक ने 11 जुलाई को बताया था कि उसने स्मार्ट मीटर्स के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड जीता है। इस ऑर्डर की वैल्यू 2000.71 करोड़ रुपये थी। कंपनी को यह ऑर्डर अपने रेगुलर कस्टमर्स से मिला था।
2700% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर (HPL Electric) के शेयर पिछले साढ़े 4 साल में 2751 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 27 मार्च 2020 को 21 रुपये पर थे। एचपीएल इलेक्ट्रिक के शेयर 12 सितंबर 2024 को 598.80 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 3 साल में कंपनी के शेयरों में 778 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 175 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 12 सितंबर 2023 को 217.05 रुपये पर थे। एचपीएल इलेक्ट्रिक के शेयर 12 सितंबर 2024 को 598.80 रुपये पर बंद हुए हैं। इस साल अब तक इस स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों में 119 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 694.30 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 179.25 रुपये है।