पीसी ज्वैलर के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर गुरुवार को BSE में 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 134 रुपये पर बंद हुए हैं। पीसी ज्वैलर के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई के बिल्कुल करीब पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में ज्वैलरी कंपनी के शेयरों में 400 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। वहीं, पिछले 2 महीने से कम में पीसी ज्वैलर के शेयरों ने निवेशकों के पैसों को दोगुना कर दिया है। बीमा कंपनी LIC का पीसी ज्वैलर पर बड़ा दांव लगा हुआ है। LIC के पास पीसी ज्वैलर के 67 लाख से ज्यादा शेयर हैं।
एक साल में 400% से अधिक उछल गए पीसी ज्वैलर के शेयर
पीसी ज्वैलर (PC Jeweller) के शेयरों में पिछले एक साल में 400 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। ज्वैलरी कंपनी के शेयर 12 सितंबर 2023 को 26.70 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 12 सितंबर 2024 को 134 रुपये पर बंद हुए हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 167 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को पीसी ज्वैलर के शेयर 50.35 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 12 सितंबर 2024 को 134 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में पीसी ज्वैलर के शेयरों में 121 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है।
कंपनी को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से मिला 67.54 करोड़ रुपये का रिफंड
पीसी ज्वैलर (PC Jeweller) ने बताया है कि उसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से 67.54 करोड़ रुपये का रिफंड मिला है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि यह रिफंड 6 सितंबर 2024 को उसके अकाउंट में क्रेडिट हुआ है। पीसी ज्वैलर ने हाल में बताया है कि उसके वन टाइम सेटलमेंट (OTS) प्रपोजल को कोटक महिंद्रा बैंक से मंजूरी मिल गई है। इससे पहले, पीसी ज्वैलर ने इस साल जुलाई में बताया था कि पंजाब नेशनल बैंक ने वन-टाइम सेटलमेंट के लिए अपना अप्रूवल दे दिया है।
LIC के पास कंपनी के 67 लाख से ज्यादा शेयर
बीमा कंपनी LIC के पास पीसी ज्वैलर के 67,51,662 शेयर या कंपनी में 1.45 पर्सेंट हिस्सेदारी है। शेयरहोल्डिंग का यह डेटा जून 2024 तिमाही तक का है।