सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। सुजलॉन एनर्जी के शेयर बुधवार को 5 पर्सेंट के उछाल के साथ 81.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में मंगलवार को भी 5 पर्सेंट का उछाल आया था। विंड एनर्जी कंपनी के शेयरों में पिछले साढ़े 4 साल में 4600 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 84.40 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 21.71 रुपये है।
1 लाख रुपये के बना दिए 47 लाख रुपये से ज्यादा
सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर 27 मार्च 2020 को 1.72 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 11 सितंबर 2024 को 81.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले साढ़े 4 साल में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 4645 पर्सेंट के करीब उछाल आया है। अगर किसी व्यक्ति ने 27 मार्च 2020 को सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की मौजूदा वैल्यू 47.64 लाख रुपये होती।
2 साल में कंपनी के शेयरों में 827% की तेजी
सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में पिछले 2 साल में 827 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 9 सितंबर 2022 को 8.84 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 11 सितंबर 2024 को 81.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 241 पर्सेंट के करीब उछाल देखने को मिला है। वहीं, इस साल अब तक सुजलॉन एनर्जी के शेयर 113 पर्सेंट चढ़ गए हैं। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 38.48 रुपये पर थे, जो कि 11 सितंबर को 82 रुपये के करीब पहुंच गए हैं।
कंपनी को मिला है सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी ऑर्डर
सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) को हाल में NTPC की रिन्यूएबल इकाई NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड से 1166 मेगावॉट का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि यह देश में सबसे बड़ा विंड एनर्जी ऑर्डर है। इस बीच, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने कंपनी के शेयरों पर ओवरवेट रेटिंग बनाए रखी है।