बाजार में दिग्गजों के मुकाबले मिडकैप-स्मॉलकैप में एक्शन ज्यादा देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स निफ्टी फ्लैट कारोबार कर रहे है। ऑटो, मेटल में दबाव लेकिन फार्मा, FMCG में खरीदारी हो रही है। इधर क्रूड में नरमी से पेंट शेयरों पर तेजी का रंग चढ़ा ।एशियन, बर्जर, इंडिगो के शेयर 1से 2 परसेंट चढ़े। इंटरग्लोब एविएशन में भी खरीदारी देखने को मिला। निफ्टी ऑटो इंडेक्स टॉप लूजर में शामिल है और यह 1 फीसदी से ज्यादा टूटा है। वहीं निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरा। निफ्टी मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.5 फीसदी तक टूटा। निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स , फार्मा, आईटी इंडेक्स 0.3 फीसदी तक की बढ़त के साथ नजर आया। ऐसे में आज के Spotlight Stocks के तौर पर अनुज सिंघल को नेस्ले और टाटा पावर का शेयर पसंद आ रहा है।
अनुज सिंघल नेस्ले पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका कहना है कि चार्ट स्ट्रक्चर के लिहाज से शेयर में अच्छा मोमेंटम दिख रहा है। शेयर में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। स्टॉक ने 50 DMA और 200 DMA के पार निकला है। क्रूड में नरमी से पूरे सेक्टर को फायदा मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि कल करीब 4 गुना डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिली। वायदा में दूसरे दिन शॉर्ट कवरिंग नजर आई है।
उन्होंने आगे कहा कि टाटा पावर का शेयर भी काफी अच्छा नजर आ रहा है। कल प्राइस एक्शन बेहद शानदार रहा था। एक ही कैंडल में 20, 50 और 100 DMA पार किया है। कल 5 गुना से ज्यादा का डिलिवरी वॉल्यूम (1.33 करोड़ शेयर) रहा। टाटा पावर के शेयर भाव एक महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंचे है।
अनुज ने कहा कि OI एक साल के निचले स्तर पर है। PCR एक तिमाही के ऊपरी स्तर पर पहुंचा है। वायदा में दूसरे दिन भी शॉर्ट कवरिंग नजर आई है। तमिलनाडु प्लांट में कंपनी ने सोलर सेल का प्रोडक्शन शुरू किया है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।