Khadim India share: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को फुटवियर की दिग्गज कंपनी खादिम इंडिया के शेयर में भारी उतार-चढ़ाव रहा। ट्रेडिंग के दौरान बीएसई पर यह शेयर 7.51 प्रतिशत बढ़कर 394.75 रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद शेयर बिकवाली मोड में चला गया और क्लोजिंग लाल निशान के साथ 366.20 रुपये पर हुई। बता दें कि शेयर 1 अगस्त 2024 को 445 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। शेयर के 52 हफ्ते का लो लेवल 263 रुपये है। बीते साल सितंबर महीने में शेयर का यह भाव था।
प्यूमा के साथ डील
खादिम इंडिया के शेयर में यह तेजी ऐसे समय में आई है जब कंपनी ने प्यूमा के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया- भारत में प्यूमा मोजे और अन्य उत्पादों को रिटेल स्टोर के जरिए बेचने के लिए डील की है। बता दें कि खादिम इंडिया एक फुटवियर ब्रांड है, जिसका रिटेल और डिस्ट्रिब्यूशन पर फोकस है। देश में दूसरे सबसे बड़े फुटवियर रिटेलर के रूप में खादिम 800 से अधिक स्पेशल रिटेल स्टोर संचालित करता है। कंपनी जूते की एक रिटेल चेन पेश करती है, जिसमें सैंडल, चप्पल, जूते और खेल के जूते, साथ ही मोजे, जूता पॉलिश, बेल्ट और वॉलेट जैसे सहायक उपकरण शामिल हैं।
1981 में एक थोक व्यापारी के रूप में स्थापित खादिम ने 1993 में खुदरा क्षेत्र में विस्तार किया। इसके ब्रांडों में खादिम, प्रो, शेरोन, बोनिटो, लाजार्ड, सॉफ्टच, क्लियो, ब्रिटिश वॉकर, तुर्क, फ्लायर्स, कलीप्सो, फिटनेक्स्ट और डनफोर्ड शामिल हैं।
कंपनी के तिमाही नतीजे
वित्तीय वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में खादिम इंडिया ने राजस्व में साल-दर-साल 2.56 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, जो 155.42 करोड़ रुपये थी। हालांकि, तिमाही आधार पर राजस्व 5.91 फीसदी बढ़ा। नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 60.61 फीसदी गिरकर 0.65 करोड़ रुपये हो गया। पिछली तिमाही की तुलना में प्रॉफिट 36.89 फीसदी घट गया है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल
खादिम इंडिया के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर के पास कंपनी की 60.09 फीसदी हिस्सेदारी है। पब्लिक शेयरहोल्डिंग 39.91 फीसदी है। प्रमोटर्स में सिद्धार्थ रॉय बर्मन के पास 16,29,533 शेयर या 8.91 फीसदी की हिस्सेदारी है। प्रमोटर्स में खादिम डेवलपमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के पास 50.68 फीसदी हिस्सेदारी या 92,73,229 शेयर हैं।