Share Market Live Updates 10 Sep: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे अच्छे संकेतों के चलते मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत होने की उम्मीद है। सेंसेक्स और निफ्टी 50 के बढ़त के साथ खुल सकते हैं। क्योंकि, एशियाई बाजारों ने हाई लेवल पर कारोबार किया, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स डाऊ जोन्स, एसएंडपी 500 और नैस्डैक प्रत्येक में 1 फीसद से अधिक की रैली हुई।
इससे पहले भारतीय शेयर बाजार सोमवार को रिबाउंड किया, जिसमें हेवीवेट में खरीदारी की गई। इससे सेंसेक्स 375.61 अंक या 0.46 फीसद बढ़कर 81,559.54 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 84.25 अंक या 0.34 फीसद बढ़कर 24,936.40 पर बंद हुआ।
एशियन मार्केट: एशियाई बाजारों में मंगलवार को तेजी के साथ कारोबार हुआ। जापान के निक्केई 225 में 0.52 फीसद और टॉपिक्स में 0.65 फीसद की तेजी आई। दक्षिण कोरिया के कोस्पी सूचकांक में 0.17 फीसद और कोस्डैक में 0.18 फीसद की बढ़त दर्ज की गई। हांगकांग हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने उच्च शुरुआत का संकेत दिया।
गिफ्ट निफ्टी: आज गिफ्ट निफ्टी 25,040 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 46 अंक ऊपर। यह भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था।
वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार पिछले सप्ताह भारी गिरावट के बाद सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 484.18 अंक या 1.20 फीसद बढ़कर 40,829.59 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 62.63 अंक या 1.16 फीसद बढ़कर