Multibagger Stock: मल्टीबैगर स्टॉक आइनॉक्स विंड के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। विंड एनर्जी कंपनी आइनॉक्स विंड के शेयर मंगलवार को 3 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 241.60 रुपये पर बंद हुए हैं। दिन के कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों ने 246 रुपये के लेवल को छुआ और 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया। आइनॉक्स विंड के शेयरों ने पिछले 4 साल में 2300 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। कंपनी ने कुछ महीने पहले ही अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा दिया है।
1 लाख रुपये के बना दिए 24 लाख रुपये
आइनॉक्स विंड (Inox Wind) के शेयर 1 अक्टूबर 2020 को 10.05 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 10 सितंबर 2024 को 241.60 रुपये पर बंद हुए हैं। आइनॉक्स विंड के शेयरों में पिछले 4 साल में 2303 पर्सेंट का उछाल आया है। अगर किसी व्यक्ति ने 1 अक्टूबर 2020 को आइनॉक्स विंड के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 24.03 लाख रुपये होती।
एक साल में कंपनी के शेयरों में 363% का उछाल
आइनॉक्स विंड (Inox Wind) के शेयरों में पिछले एक साल में करीब 363 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 11 सितंबर 2023 को 52.20 रुपये पर थे। विंड एनर्जी कंपनी के शेयर 10 सितंबर 2024 को 241.60 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 6 महीने में आइनॉक्स विंड के शेयरों में 94 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयर 84 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। आइनॉक्स विंड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 246 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 47.06 रुपये है।
कंपनी ने दिए हैं 3 बोनस शेयर
आइनॉक्स विंड ने अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का भी तोहफा दिया है। कंपनी ने मई 2024 में अपने निवेशकों को 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे हैं। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 3 बोनस शेयर दिए हैं।